ट्रांस यमुना क्षेत्र में बाईपास पर धू-धू कर जल उठी चलती कार

आगरा, 07 नवम्बर। आगरा–कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को तेज रफ्तार से दौड़ती एक कार अचानक धू-धू कर जलने लगी। कार सवारों ने चलती गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आशंका है कि कार में आग शॉर्ट सर्किट से लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पूरी कार जल गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
खबरों के अनुसार, कार में दो लोग सवार थे। कानपुर राजमार्ग पर कार में अचानक धुआं उठने लगा। ड्राइवर ने कार को रोका तभी आग भड़क उठी। 
कार में सवार दोनों लोग तुरंत बाहर कूद गए और किसी तरह दूर जाकर खड़े हो गए। कुछ ही क्षणों में कार पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई। इस दौरान राजमार्ग पर एक ओर का यातायात पूरी तरह रुक गया। सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जली कार को क्रेन की मदद से हटवाकर मार्ग पर ट्रैफिक सुचारू कराया।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments