दस और बोगस फर्मों ने की 18.27 करोड़ की आईटीसी धोखाधड़ी, एसजीएसटी विभाग ने कराया मुकदमा दर्ज,अब तक सत्रह फर्में काली सूची में
आगरा, 19 नवम्बर। वास्तविक आपूर्ति के बगैर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) से सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने वाली दस और फर्माें को राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) ने काली सूची में डाल दिया है।पंजीकरण में दर्शाए गए पते पर यह फर्में नहीं पाई गईं। एसजीएसटी विभाग ने रेकी करने के बाद मुकदमा दर्ज कराया। विभाग ने इससे पहले सात अन्य फर्मों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था। पता चला है कि अभी कुछ और फर्मों की जांच की जा रही है।
खबरों के मुताबिक, सभी सत्रह फर्में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) में पंजीकृत थीं। इन्होंने करीब 33.65 करोड़ रुपये की आईटीसी पास-ऑन की। फर्मों का पंजीकरण मजदूरों व गरीबों के आधार कार्ड लेकर कराया गया था।
गौरतलब है कि एसजीएसटी विभाग ने लोहामंडी थाना में विगत एक नवंबर को सात फर्जी फर्मों के विरुद्ध 15.38 करोड़ रुपये की आईटीसी पास-ऑन करने पर मुकदमा दर्ज कराया था। इनमें ओम ट्रेडर्स, श्रीराम ट्रेडर्स, आरएस ट्रेडर्स, बालाजी ट्रेडर्स, आकाश ट्रेडर्स, सिंह ट्रेडर्स और पीके ट्रेडर्स शामिल थीं।
अपर आयुक्त ग्रेड वन पंकज गांधी ने मीडिया को बताया कि दाे दिन पूर्व दस बोगस फर्मों के विरुद्ध 18.27 करोड़ रुपये की आईटीसी पास-ऑन करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। इनमें हिमांशु इंटरप्राइजेज, जाधव ट्रेडर्स, दिनेश ट्रेडर्स, प्रकाश ट्रेडर्स, संकल्प ट्रेडिंग, सवराज ट्रेडर्स, मूनलाइट ट्रेडर्स, अंश ट्रेडर्स, महेश ट्रेडर्स व एसके संस शामिल हैं। महेश ट्रेडर्स व एसके संस ने आइटीसी पास-ऑन नहीं की थी, लेकिन पंजीकरण को उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में यह फर्में माैके पर नहीं पाई गईं। इन सभी फर्मों की आईटीसी ब्लॉक कराते हुए उन्हें काली सूची में डाल दिया गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments