दिल्ली से बाइक पर आ रहे विदेशी पर्यटक की सड़क हादसे में मौत
आगरा, 07 नवम्बर। दिल्ली से बाइक पर सवार होकर आ रहे विदेशी पर्यटक की शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई।
खबरों के अनुसार, यह हादसा सुबह साढ़े आठ बजे कीठम-रुनकता के बीच शिव देवी हास्पिटल के सामने हुआ, जहां पर्यटक की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हेलमेट टूट जाने से उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल पर्यटक को लेकर मथुरा के फरह में स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि इजरायल के अवने हेफेट्स निवासी 25 वर्षीय हईम पुत्र मेनाचेम शुक्रवार सुबह पांच बजे दिल्ली से अपने दोस्त असवर हदास के साथ किराए की अलग-अलग बाइक से कानपुर जाने के लिए रवाना हुए। सुबह 8.20 बजे हाईवे पर फरह क्षेत्र में दोस्त असवर थोड़ा पीछे रह गया। उसने हईम को कॉल कर बात की।
इसके दस मिनट बाद ही हईम की बाइक कीठम-रुनकता के बीच शिव देवी हास्पिटल के सामने अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। राहगीरों ने घायल को ऑटो रिक्शा से रैपुरा जाट पुलिस चौकी भेजा, यहां से एंबुलेंस के जरिए सीएचसी फरह लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद असवर भी सीएचसी पहुंच गए। उन्होंने परिवारीजनों को हादसे की जानकारी दी।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments