अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर शोध छात्रा ने लगाए शारीरिक शोषण के आरोप!!
आगरा, 26 अक्टूबर। डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर शोध छात्रा ने शारीरिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा द्वारा पुलिस से की गई शिकायत में प्रोफेसर द्वारा हर रविवार को अपने आफिस में बुलाने, हाथापाई करने और मोबाइल तोड़ने के आरोप भी लगाए गए हैं। थाना न्यू आगरा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित एक संस्थान के प्रोफेसर दो साल से पीएचडी कर रही शोध छात्रा के गाइड हैं। शोध छात्रा द्वारा थाना न्यू आगरा में दी तहरीर में आरोप लगाए हैं कि प्रोफेसर शादीशुदा हैं, इसके बाद भी बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर दो साल से शारीरिक शोषण कर रहे हैं। जब शादी करने के लिए कहा तो टहलाने लगे। धमकी दी कि पीएचडी खतरे में पड़ जाएगी।
शोध छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने मध्य प्रदेश के खजुराहो के होटल में शादी का झांसा देकर तीन दिन तक शारीरिक शोषण किया। कुछ दिन पहले मथुरा के होटल में रात में स्टे कराया और शारीरिक शोषण किया। छात्रा का आरोप है कि पिछले दो साल से हर रविवार को खंदारी परिसर स्थित संस्थान के अपने आफिस में दोपहर दो से छह बजे तक बुलाते हैं। शनिवार 25 अक्टूबर को भी खंदारी परिसर में अपने आफिस में बुलाया। इस दौरान उन्होंने हाथापाई की, मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। प्रोफेसर ने दो साल तक शारीरिक शोषण किया और अब शादी करने से साफ इन्कार कर दिया है। छात्रा ने पुलिस को बातचीत का ऑडियो सबूत भी सौंपा है। थाना न्यू आगरा पुलिस शोध छात्रा द्वारा उपलब्ध कराए गए सुबूतों की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले भी समाज विज्ञान संस्थान के एक प्रोफेसर पर छात्रा ने इसी तरह के आरोप लगाए थे। एक बार फिर विश्वविद्यालय की साख पर सवाल उठ रहे हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments