युवक ने कुत्ते के सिर पर फोड़ा बम, पुलिस ने की आरोपी की पहचान

आगरा, 26 अक्टूबर। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में एक युवक ने सिर्फ वीडियो वायरल करने और फॉलोवर बढ़ाने के लिए एक कुत्ते के सिर पर बम फोड़ दिया। युवक की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान की जा चुकी है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खबरों के मुताबिक, घटना जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की गली नंबर एक की है। आरोपी युवक इलाके का ही रहने वाला है और सोशल मीडिया पर खुद को स्टंट वीडियो क्रिएटर बताता है। आरोपी अक्सर खतरनाक और विवादित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। 
इस बार उसने अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए निर्दोष जानवर के सिर पर बम रखकर उसका वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में युवक को कुत्ते के पास पटाखा फोड़ते हुए और हंसकर भागते हुए देखा जा सकता है। बम फटने के बाद कुत्ता दर्द से तड़पता हुआ नज़र आता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे लोगों को सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि फिर कोई इस तरह की हरकत न कर सके।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments