Agra news -2: खबरें आगरा की -2.....

कांग्रेस सेवादल ने किया ध्वजवंदन 
आगरा,  26 अक्टूबर। नगर निगम के वार्ड-15 तमोली पाड़ा ढोलीखार मंटोला पर रविवार को कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वजवंदन कार्यक्रम किया गया। ध्वजारोहण शहर अध्यक्ष चौधरी सचिन यादव, पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू और नीलोफर बानो ने किया। संचालन राम वकील धाकरे ने किया। 
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी मोइन भाई, उजहर आलम और यूसुफ कुरैशी का माला पहनाकर सम्मान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र में हथियार से नहीं, वोट से सरकार को चोट करें।
कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा, अनुज शिवहरे, विष्णु दत्त शर्मा, धर्मवीर शर्मा, वासित अली, सलीम खान, सुनील निगम, विकास पलवार, हबीब कुरैशी, अदनान कुरैशी, शरीफ़, कल्ले खां, नूरुद्दीन खान, कमल शर्मा, प्रवीण शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, गौरव कश्यप, संजय शर्मा, ठाकुर दास, सचिन ऋषि, अजीत अहमद, कमरान, मजीद, हीरो ख़ान आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
लक्ष्मी-गणेश मूर्तियों का विसर्जन 
आगरा, 26 अक्टूबर। दिवाली के बाद ब्राह्मण परिषद के सदस्यों ने कालोनियों, गलियों, बगीचों, प्रमुख मंदिरों और पीपल के पेड़ों के नीचे रखी पुरानी मूर्तियों को शहरभर से एकत्र किया और नगर निगम के सहयोग से हाथी घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका विसर्जन किया।
सुनील दुबे ने बताया कि कई वाहनों के माध्यम से पूरे शहर में घूमकर मूर्तियाँ एकत्र की गईं। इसके बाद यमुना किनारे हाथीघाट स्थित विशेष कुंड में वैदिक रीति से उनका विसर्जन किया गया। उन्होंने कहा, “दिवाली पर लोग नए वस्त्र, उपहार और नई मूर्तियाँ लाते हैं, लेकिन पुरानी मूर्तियाँ अक्सर पीपल के पेड़ों के नीचे, रास्तों के किनारे या कूड़े के ढेर में छोड़ दी जाती हैं, जो हमारी आस्था का अपमान है। इसलिए ब्राह्मण परिषद हर साल यह अभियान चलाती है, ताकि त्यागी गई मूर्तियों का विधिपूर्वक विसर्जन किया गया।”
इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा,  प्रांजल भारद्वाज, प्रमोद गुप्ता, आरके पांडे, नरेंद्र शर्मा, प्रवीण शर्मा, मणि दुबे, अशोक राजपूत, सुमित व मनीष थापक, हरिओम शर्मा, अनीश चतुर्वेदी, राहुल चतुर्वेदी, सुनील कनौजिया, आदि उपस्थित रहे।
_________________________________________
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हर जिले में कार्यक्रम करेगी भाजपा
आगरा, 26 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस में जिला एवं महानगर की प्रेस वार्ता को प्रभारी मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह साल भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जका 150वीं जयंती वर्ष है। इस अवसर पर 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक देश के हर लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा, देश भर में युवा मोर्चा द्वारा रोड यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय पदयात्रा आयोजित होगी जो सरदार पटेल के जन्म स्थान से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक लगभग 150 किलोमीटर की निकाली जाएगी।
जिलों में 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के बाद दौड़ कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी बूथों पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रणेता सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि देकर याद किया जाएगा। शहर के सभी प्रमुखों विद्यालयों, पार्कों एवं शैक्षिक संस्थानों में रन फॉर यूनिटी, मानव श्रृंखला, निबंध, भाषण, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सभी आयोजनों में सभी सांसद, विधायक, मेयर एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। प्रेस वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल भी मौजूद रहे। 
_________________________________________
बादल सरकार की विरासत पर हुई संगोष्ठी 
आगरा, 26 अक्टूबर। बादल सरकार जन्म शताब्दी वर्ष में इप्टा आगरा और प्रलेस आगरा ने “बादल सरकार की विरासत“ विषयक संगोष्ठी का आयोजन नागरी प्रचारिणी सभा आगरा में किया। बादल सरकार के बहुआयामी व्यक्तित्व और कृतित्व  की खूबियों को संगोष्ठी में वक्ताओं ने प्रभावी ढंग से व्यक्त किया।
अनेक नाटकों के रचयिता बादल सरकार आज भी लोकप्रिय हैं। बंगला भाषा के अलावा अनेक भाषाओं में उनके नाटकों के अनुवाद हुए और उनका कुशलतापूर्वक मंचन हुआ। आगरा में अनेक संस्थाओं ने बड़ी बुआ जी, भोमा और जुलूस के मंचन आज भी याद किए जाते हैं।भारत की सांस्कृतिक विरासत के उन्नायक बादल सरकार पर समानान्तर इलाहाबाद ने महत्त्वपूर्ण विशेषांक प्रकाशित किया है। इसका लोकार्पण राजेन्द्र  कुमार ने किया। अध्यक्षता डॉ कमलेश नागर  ने की।रविंद्र संगीत देवाशीष गांगुली ने प्रस्तुत किया।आगरा इप्टा के कलाकारों ने सामयिक गीत प्रस्तुत किए। दोनों अतिथि वक्ताओं का परिचय मुक्ति किंकर ने पढ़ा। बादल सरकार की कविता "लक्ष्मीविहीन" जय कुमार ने पेश की। संचालन दिलीप रघुवंशी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर ज्योत्स्ना रघुवंशी ने किया। रमेश, अजीत कुमार बनर्जी, प्रवीर पंडित, नीरज मिश्रा, डा मीना यादव, कुसुम चतुर्वेदी, पूरन सिंह, कुमकुम रघुवंशी, भावना रघुवंशी, प्रवीर गंगोली, तारा चंद, धर्मजीत, सावित्री सिंह आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
फोर्ट रेलवे स्टेशन के सामने आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनेगा रोटरी सुलभ टायलेट कॉम्प्लेक्स 
आगरा, 26 अक्टूबर। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के सामने आम नागरिक और यात्रियों को जन सुविधाओं का लाभ अब बहुत जल्दी मिलेगा। उसके लिए उन्हें अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। शीघ्र ही यहां रोटरी सुलभ टायलेट कांप्लेक्स बन कर तैयार किया जाएगा। 
इस कांप्लेक्स का शिलान्यास रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने किया। 
बघेल ने कहा कि छावनी परिषद की भूमि पर बन रहे इस कांप्लेक्स का निर्माण उत्तर प्रदेश रेल मेट्रो प्रोजेक्ट द्वारा किया जाना सराहनीय है। प्रोजेक्ट निर्देशक डा.डी.वी.शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन करते हुए प्रोजेक्ट समन्वयक रो. अंबरीश पटेल ने इस प्रोजेक्ट की उपलब्धियों और बीच-बीच में आने वाली बाधाओं की चर्चा की। विशिष्ट अतिथि अरविंद राय, प्रोजेक्ट डायरेक्ट उ.प्र. प्रदेश रेल मेट्रो रेल कारपोरेशन थे। वरिष्ठ रोटरी सदस्य शशि शिरोमणि, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन मैनेजर प्रदीप कुमार,  सुधीर कुमार, आदर्श नंदन गुप्ता,  डा.नरेंद्र शुक्ला, समीर माथुर, डा.विभांशु जैन, मोहित, अशोक आदि भी मौजूद रहे।
_________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments