शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग, पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा आरोपी

आगरा, 14 अक्टूबर। जिले में नए बनाए गए थाना एकता की पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह रेप, ब्लैकमेलिंग, शारीरिक उत्पीड़न जैसे संगीन अपराधों में वांछित था।
खबरों के मुताबिक, आरोपी का नाम शुभम यादव उर्फ एलेक्स यदुवंशी है। शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता ने कहा कि उसकी मुलाकात शुभम से एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर में हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी, लेकिन धोखे और शोषण में बदल गई। जुलाई, 2024 में शुभम ने युवती को एक होटल पर बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए। विरोध करने पर शुभम ने शादी का झूठा वादा कर उसे चुप करा दिया। 
कुछ समय बाद वह दिल्ली में सिक्योरिटी ऑफिसर की नौकरी करने लगा और युवती को भी अपने साथ लिव-इन में रहने के लिए तैयार कर लिया। जब युवती गर्भवती हुई तो शुभम ने उसे आगरा छोड़कर दवाइयों से जबरन गर्भपात करा दिया। दो अक्टूबर, 2025 को शुभम ने पीड़िता के माता-पिता को फोन कर साफ कहा कि वह शादी नहीं करेगा और यदि दबाव डाला गया तो युवती के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
थाना एकता पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और दिल्ली पुलिस की मदद से विजय विहार, रोहिणी इलाके से उसे दबोच लिया। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments