नाबालिग छात्रा को दी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, ठगों ने वसूल लिए 79 हजार रुपये

आगरा, 14 अक्टूबर। साइबर ठग नए नए तरीकों से हर उम्र के लोगों को ठग रहे हैं। कभी बुजुर्गों को भय दिखाकर रकम ऐंठते हैं, कभी डिजिटल अरेस्ट करते हैं, अब उन्होंने किशोरियों को अपने जाल में फांसना शुरू कर दिया है। ऐसे हो एक मामले में शहर के लोहामंडी क्षेत्र की निवासी एक नाबालिग बालिका से 79 हजार रुपये ठग लिए गए। परिवार को इसका पता लगने पर पुलिस की साइबर सेल में शिकायत की गई है।
खबरों के अनुसार, छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें खुद को शोभित नाम बताने वाले युवक ने दावा किया कि उसके पास छात्रा की निजी और अश्लील फोटो हैं। युवक ने धमकी दी कि अगर उसने तुरंत पैसे नहीं भेजे तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। भयभीत छात्रा ने सितंबर माह में अलग-अलग तारीखों पर 79 हजार रुपये ठगों के बताए बैंक खातों में भेज दिए।
जब परिजनों ने छात्रा के बैंक ट्रांजेक्शन में संदिग्ध रकम देखी, तो उन्होंने पूछताछ की। तब छात्रा ने पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों ने ठग का नंबर ब्लॉक किया, मगर नए नंबरों से कॉल आने लगे। एक कॉल में निखिल नामक व्यक्ति ने खुद को शोभित का मकान मालिक बताया और परिवार को धमकी दी कि पैसे न भेजे गए तो झूठे केसों में फंसा देगा।
पीड़ित परिवार ने लोहामंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर सेल को जांच सौंप दी है। अधिकारियों का कहना है कि ठगों के बैंक खातों और कॉल डिटेल्स के आधार पर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments