सनसनीखेज: भाभी ने चाकू से देवर का प्राइवेट पार्ट काट डाला!

आगरा, 21 अक्टूबर। थाना बरहन क्षेत्र के गांव खेड़ी अडू में भाभी द्वारा चाकू से अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर रूप से जख्मी देवर को इलाज के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
वारदात को लेकर ग्रामीणों के बीच कई तरह चर्चाएं हैं। एक चर्चा के अनुसार आरोपी भाभी अपने देवर की शादी अपनी छोटी बहन से करवाना चाहती थी, लेकिन परिवार वालों ने देवर की शादी मैनपुरी में तय कर दी। नवंबर माह में शादी होने वाली थी। इससे नाराज भाभी ने घटना को अंजाम दे दिया। एक अन्य चर्चा के अनुसार, देवर रात में भाभी के कमरे में घुस गया था। इसके चलते भाभी ने घटना को अंजाम दिया।
खबरों के अनुसार, ग्राम खेड़ी अडू निवासी कंचन सिंह के छह बेटे हैं। घायल योगेश कुमार पांचवें नंबर का बेटा है। वह उत्तराखंड में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में सहायक इंजीनियर है। योगेश दिवाली की छुट्टी में 19 अक्टूबर को घर आया था। दिवाली वाले दिन बीस अक्टूबर को योगेश के बड़े भाई राज बहादुर की पत्नी अर्चना भी अपने बच्चों के साथ आई। सभी लोगों ने देर शाम दिवाली की पूजा की। योगेश घर के बाहर पटाखे जलाने चला गया। थोड़ी देर बाद घर आया तो सभी ने एक साथ खाना खाया और फिर सभी सोने चले गए। योगेश घर के बाहर सोने चला गया। कहा जा रहा है कि रात में करीब दो बजे अर्चना ने योगेश को कमरे में बुलाया। वहां चाकू से हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। देवर के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे। 
लोगों का कहना है कि घटना के समय आरोपी अर्चना का पति घर पर नहीं था। सूचना पर वह भी गांव आ गया और पत्नी को मायके एटा छोड़ आया। मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाभी अर्चना को बुलवाकर पूछताछ शुरू कर दी। घायल युवक को पहले एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments