नगला पदी में पुलिस द्वारा सील आतिशबाजी की अवैध दुकान में अग्निकांड, फायर ब्रिगेड कर्मी बुझाने में जुटे

आगरा, 21 अक्टूबर। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत नगला पदी स्थित एक दुकान में मंगलवार की तड़के आग लग गई। इस दुकान में आतिशबाजी का अवैध भंडारण मिलने पर पिछले दिनों पुलिस ने इसे सील कर दिया था। सुबह दस बजे तक फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने के लिए जूझ रहे थे। दुकान में आतिशबाजी के अलावा प्लास्टिक का सामान भरा होने के कारण आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। 
फायर ब्रिगेड की चार दमकलें मौके पर पहुंचीं, दुकान संकरी गली में होने के कारण दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
समझा जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी और इसने शीघ्र ही दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग फैलने पर आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर स्टेशन संजय प्लेस से अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू कर दिया। इस दौरान दुकान में फैली आग ऊपरी मंजिल पर बने कमरों तक भी पहुंच गईं जिसे बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को सीढ़ी का इस्तेमाल करना पड़ा। 
अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि दुकान में भारी मात्रा में आतिशबाजी और प्लास्टिक व इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान भरा हुआ था। दमकल कर्मियों ने अनेक पटाखों को पानी डाल कर पूरी तरह भिगो दिया ताकि उनमें विस्फोट न हो। आग पर काबू पाने के लिए दुकान की एक तरफ की दीवार भी तोड़नी पड़ी। 
उन्होंने बताया कि प्लास्टिक में लगी आग रह रह कर भड़कती रही, इसलिए आग को पूरी तरह काबू करने में समय लगा। नगला पदी में विद्यानगर पटरी चौराहे पर दरोगा इलेक्ट्रॉनिक्स नाम की इस दुकान की संचालक का नाम पूनम चौरसिया बताया गया है। खबर मिलने तक दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए जूझ रहे थे।
फायर बिग्रेड की गाड़ी की चपेट में आया बाइक सवार
इससे पूर्व सोमवार को दिवाली की शाम आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम भी दौड़ती रही, कोठी मीना बाजार में कूड़े के ढेर पर आग लग जाने पर अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। मारुति एस्टेट स्थित एक फैक्ट्री में आग की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। मारुति एस्टेट में फैक्ट्री में आग की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम जा रही थी, फायर बिग्रेड की गाड़ी की चपेट में बाइक सवार युवक आ गया, स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। बाइक गाड़ी के नीचे आ गई और युवक छिटक कर दूर जा गिरा। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments