फतेहाबाद में लापता बालक का चार घंटे बाद तालाब में शव मिला
आगरा, 21 अक्टूबर। तहसील फतेहाबाद के मोहल्ला रामनगर में सोमवार की शाम पांच वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बालक दोपहर में घर से लापता हो गया था, खोजबीन करने पर छत घंटे बाद तलब में डूबने की जानकारी हुई खबर फैलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
खबरों के मुताबिक, रामनगर निवासी राहुल यादव का पांच वर्षीय पुत्र द्रविड़ यादव दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। परिजन ने इसकी सूचना फतेहाबाद पुलिस को दी।
पुलिस ने खोजबीन शुरू की। आसपास के लोगों की मदद से जब पास के तालाब में भी तलाश की गई, तो लगभग सायं साढ़े सात बजे तालाब से बालक का शव बरामद हुआ।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मासूम द्रविड़ अक्सर तालाब के किनारे खेला करता था और पानी में छोटे-छोटे पत्थर फेंकता रहता था। आशंका है कि सोमवार को वह खेलते-खेलते तालाब में उतर गया और गहराई में जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments