ऑपरेशन उटंगन: यह अनुभव मेरे प्रशासनिक जीवन की सबसे कठिन परीक्षा रही- जिलाधिकारी

आगरा, 08 अक्टूबर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में  रेस्क्यू ऑपरेशन उटंगन के सम्बंध में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे कठिन और भावनात्मक बचाव अभियान था, यह अभियान प्रशासनिक दृढ़ संकल्प, तकनीकी विशेषज्ञता और मानवीय संवेदना का उदाहरण है।"
तहसील खेरागढ़ क्षेत्र के कुसियापुर/डूंगरवाला गाँव के पास उटंगन नदी में विगत दो अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 युवक डूब गये थे, जिनमें एक युवक को तत्परता से बचा लिया गया। शेष 12 मृत लोगों के शवों की प्राप्ति हेतु चलाया गया सतत अभियान मंगलवार को पूरा हुआ।
जिलाधिकारी ने कहा कि “ऑपरेशन उटंगन“ में नदी की गहराई, तेज बहाव और मिट्टी की परतें ऑपरेशन को बेहद जटिल बना रही थीं, कई असफल प्रयासों के बाद “ऑपरेशन उटांगन“ को एक रणनीतिक युद्ध की तरह चलाया गया, जिसमें तकनीकी विशेषज्ञता को भी जोड़ा गया, साथ ही पड़ोसी जनपद भरतपुर, करौली और धौलपुर के ज़िलाधिकारियों से तत्काल संपर्क कर, नदी में पानी छोड़ने पर रोक लगवाई गई, साथ ही सिंचाई विभाग, पंचायतराज विभाग, नगर विकास तथा अन्य विभागों के साथ स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए एक अस्थायी मिट्टी का तटबंध बनाया गया, जिससे जल स्तर में कमी आई। 
जिलाधिकारी ने बताया कि सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के स्पेशलिस्ट स्कूवा डाइव व गोताखोर की टीमें लगातार कार्य में जुटी रहीं, लेकिन शुरुआती प्रयासों से कोई नतीजा नहीं निकलने पर मर्चेंट नेवी के विशेषज्ञों से सलाह ली गई, मेटल रॉड्स, प्रेशर पाइप्स और कम्प्रेशर एयर तकनीकी का उपयोग किया गया, जिससे नदी की तलहटी तक पहुंच बनने से एक शव की प्राप्ति हुई, यह कारगर तकनीकी सिद्ध हुई और कुछ ही अन्तराल में नदी से सभी शवों को निकाल लिया गया।
उन्होंने बताया कि कुछ शव गाद की परतों के नीचे सीधे दबे हुए पाए गए, जिन्हें निकालने के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ी। उन्होंने कहा, “यह अनुभव मेरे प्रशासनिक जीवन की सबसे कठिन परीक्षा रही।"
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिला प्रशासन से लगातार “ऑपरेशन उटंगन“ के दौरान लगातार रेस्क्यू की प्रगति का जायजा लिया जा रहा था। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता व ग्रामीणजनों के ऑपरेशन उटंगन में दिए गये अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments