एफएसडीए का आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापा, घी, खोया, मिठाई के सैंपल भरे गए

आगरा, 08 अक्टूबर। आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को जिले में आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर घी, खोया, छैना, काजू कतली, बादाम मिल्क आदि खाद्य उत्पादों का जांच हेतु नमूना संकलन किया।
जांच टीम द्वारा होतम सिंह, निवासी ग्राम गढ़ी गणेश, अरविन्द, निवासी फतेहाबाद, अग्रवाल डेरी एंड स्वीट्स, बोदला, बांके बिहारी मिष्ठान भण्डार, आवास विकास कालोनी सिकंदरा, कमल ट्रेडर्स कमला नगर, आकाश सिंह ग्राम सुनारी, बिचपुरी के प्रतिष्ठानों से नमूने संकलित किए गए। इन प्रतिष्ठानों से कुल 08 खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किए गए। संबंधित प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। 
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments