रंग जुलूस में मुखरित हुई कई प्रांतों की सांस्कृतिक छटा
आगरा, 07 अक्टूबर। शहर की सड़कों पर मंगलवार को विभिन्न प्रांतों की मनोहारी संस्कृति की रंगत बिखरी, राहगीर भी रुक रुक कर कलाकारों की प्रस्तुतियों को निहारते हुए नजर आए। इन कलाकारों की टोलियों पर मार्ग में पुष्प वर्षा भी करते हुए दिखे लोग। कई जगह उनका जलपान कराकर स्वागत भी किया गया। ये नज़ारा था संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा मिल्टन पब्लिक स्कूल के सहयोग से आयोजित रंगोदय 2025 के अंतर्गत निकाले गए रंग जुलूस का, जिसमें देश भर के लोक कलाकारों ने नाट्य और नृत्य प्रस्तुतियों से मन मोह लिया।
इस रंगयात्रा के मार्ग में भोले बाबा डेरी द्वारा राम नगर कॉलोनी और एनएससी कंप्यूटर्स द्वारा संजय प्लेस स्थित इलेक्ट्रोनिक मार्केट में कलाकारों के दलों का चंदन लगाकर पुष्प वर्षा करके स्वागत और जलपान कराया गया। अपने स्वागत से सभी कलाकार अभिभूत दिखे। पंचतत्व राउरकेला के दल ने संभलपुरी नृत्य किया। आहवान थियेटर उड़ीसा द्वारा धार्मिक झांकी पेश की गई। शारदा नाट्य मंच धनबाद द्वारा संदेशात्मक सामाजिक झांकी पेश की। अनुरोध साहित्य कला केंद्र आजमगढ़ द्वारा धार्मिक झांकी प्रस्तुत की गई। अंग नाट्य मंच बरियारपुर द्वारा छठ पूजा की झांकी प्रस्तुत की गई। अभिनायक रंगमंच दिल्ली द्वारा राजनैतिक झांकी पेश की गई। नटराज यूथ क्लब झारखंड द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया। मंच दूतम, ध्रुपद डांस अकादमी, चूमरांग क्रिएटिव आर्टिस्ट एसोसिएशन, द रंग आर्ट, बीइंग कलाकार ग्रुप, थियेटर मूवमेंट और महाश्वेता कला केंद्र के कलाकारों के दलों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। रंग जुलूस की शुरुआत में संस्कार भारती नाट्य मंच आगरा के संस्थापक निदेशक केशव प्रसाद सिंह और मुख्य संरक्षक डॉ. राहुल राज ने कलाकारों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक डॉ. महेश धाकड़, अध्यक्ष पंकज सक्सैना, कार्यकारी निदेशक अजय दुबे, सचिव नीता तिवारी, अनीता परिहार, उमा शंकर मिश्र, चंद्र शेखर बहावर, भारती शर्मा, वाणी सक्सैना, विभा शर्मा, रूपेश कुमार, सत्यव्रत मुद्गल, राजीव सिंघल, पंकज शर्मा, प्रेमपाल सिंह आदि भी मौजूद थे।
________________________________
Post a Comment
0 Comments