.... और नाराज किसान चढ़ गया टावर पर!
आगरा, 07 अक्टूबर। थाना अछनेरा क्षेत्र में स्थित अनाज मंडी में उस समय असहज स्थिति हो गई जब आढ़तिए से नाराज एक किसान वहीं बने टावर पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इंकार करने लगा। इससे मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाने के बाद किसान को सुरक्षित नीचे उतारा।
खबरों के मुताबिक, फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के गांव सिकरौदा निवासी किसान धर्मवीर पुत्र हरलाल अपनी धान की फसल बेचने अछनेरा स्थित अनाज मंडी पहुंचा था। आढ़ती दिनेश की दुकान पर धान की बोली ₹2190 प्रति क्विंटल तय हुई, लेकिन बीते दिन हुई बारिश के कारण किसान की धान की बोरियां भीग गईं। इस पर आढ़ती ने फसल खरीदने से मना कर दिया। इससे आहत होकर किसान मंडी परिसर में लगे टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की बात कहने लगा। घटना से मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस ने किसी तरह समझा कर उसे सुरक्षित नीचे उतारा।
पीड़ित किसान के भाई ने आरोप लगाया कि आढ़तिए किसानों के साथ मनमानी करते हैं। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए बने टिनशेड पर भी अनधिकृत कब्जा कर रखा है।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि किसान की फसल का भुगतान पूर्व में तय दर पर करा दिया गया। दोनों पक्षों में समझौते के बाद मामला शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त कर दिया गया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments