नई कारें ले जा रहा कंटेनर बना आग का गोला, लोडर की टक्कर से लगी आग
आगरा, 07 अक्टूबर। आगरा-फिरोजाबाद राजमार्ग पर एत्मादपुर क्षेत्र में मंगलवार को सुबह छह बजे मिनी लोडर गाड़ी से टकराने के बाद एक कंटेनर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बड़ी अनहोनी की आशंका में दोनों तरफ वाहन रुक गए। इससे राजमार्ग पर काफी कई लंबा जाम लग गया।
खबरों के अनुसार कंटेनर नई कारों को लेकर हरियाणा के गुरूग्राम से झारखंड के धनबाद जा रहा था। एत्मादपुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मिनी लोडर कंटेनर के ईंधन टैंक से टकरा गया। ईंधन टैंक में टकराने की वजह से कंटेनर में आग लग गई और शीघ्र ही पूरा कंटेनर आग का गोला बन गया। कंटेनर के चालक व सहायक ने खुद को किसी तरह बचाया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में कंटेनर में लदी नयी कारों को काफी नुकसान हुआ। कंटेनर चालक ने गुरूग्राम स्थित कंपनी कार्यालय में सूचना दे दी। कहा जा रहा है कि कंपनी के कर्मचारी आकर नुकसान की सही जानकारी पुलिस को देंगे।
हादसे के दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस ने जाम को हटाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया। आवागमन बहाल होने में दो घंटे से अधिक समय लग गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments