रावतपाड़ा बाजार में लगा भयंकर जाम, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल!
आगरा, 07 अक्टूबर। त्योहारों की रौनक शुरू होते ही शहर के पुराने बाजार रावतपाड़ा में मंगलवार को दोपहर भारी जाम लग गया। यह स्थिति घंटों बनी रही और हालात यह हो गए कि लोगों के लिए पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदारों ने दुकानों के आगे सड़कों तक अतिक्रमण कर रखा है, जिससे बाजार की सड़क गलियों की तरह संकरी हो गई हैं। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि रावतपाड़ा तीन थानों— छत्ता, कोतवाली और मंटोला की सीमा में आता है, जिसके चलते जिम्मेदारी को लेकर पुलिस में भ्रम बना रहता है।
छत्ता थाना क्षेत्र की पीपल मंडी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी जरूर जाम खुलवाने में जुटे रहे, लेकिन कोतवाली और मंटोला क्षेत्र की पुलिस नजर नहीं आई।
स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने प्रशासन से अपील की है कि त्योहार के सीजन में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई तेज की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments