आगरा की महापौर ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, दक्षिण कोरिया व रूस के दौरे के अनुभवों को किया साझा

आगरा, 14 अक्टूबर। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने विदेशी दौरे कजान (रूस) से लौटकर आगरा को भविष्य का शहर बनाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चर्चा की। महापौर ने मुख्यमंत्री को अपने हाल ही में संपन्न हुए दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल व रूस के कजान शहर के दौरे के बारे में जानकारी दी और आगरा नगर निगम द्वारा वैश्विक साझेदारियों को लेकर चर्चा की।
महापौर ने मुख्यमंत्री को बताया कि हाल ही में उन्हें कजान में आयोजित टाइम रशिया-इंडिया म्युचुअल एफीसिएंसी बिजनेस फोरम में आमंत्रित किया गया था, जहां पर शहरों के इतिहास और संस्कृति को सहेजते हुए नवाचार के माध्यम से शहरों के विकास और स्किल्ड व नॉन स्किल्ड लेबर के उपयोग व उनके उत्थान व सहयोग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
इस दौरान रूस के स्पास्की शहर के महापौर व आगरा शहर के महापौर के बीच सिस्टर सिटी समझौते पर हस्ताक्षर हुए। जिसका उद्देश्य दोनों शहर एक-दूसरे का परस्पर सहयोग करना और आगरा शहर में स्किल्ड व नॉन स्किल्ड व्यक्तियों को कृषि, पशुपालन क्षेत्र में नौकर देना होगा।
इस दौरान कजान यूनिवर्सिटी के डीन द्वारा आगरा के युवाओं को तकनीकी शिक्षा (मेडिकल व इंजीनियरिंग ) में एडमिशन देने के लिए आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त स्पास्की सिटी की महापौर द्वारा 2026 में आगरा आने का निमंत्रण स्वीकार किया गया। 
मुख्यमंत्री ने महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह को निरंतर विकास पथ पर चलते रहने के लिए प्रेरित किया।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments