नवीन जैन ने गौसेवा से की जन्मदिन की शुरुआत, दिनभर जुटी रही बधाई देने वालों की भीड़, दर्शकों ने पहनाया 64 मीटर लंबा साफा

आगरा, 14 अक्टूबर। राज्यसभा सदस्य नवीन जैन ने मंगलवार को अपने 64वें जन्मदिन की शुरुआत एक विशेष, परोपकारी और प्रेरणादायक तरीके से की। उन्होंने शास्त्रीपुरम स्थित निराश्रित गौसेवा गौशाला पहुंचकर गौ सेवा की।
नवीन जैन ने अपनी सांसद निधि से गौशाला में स्थापित कराए गए समरसेबल पंप और पानी की टंकी का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से गौवंश की सेवा भी की। सांसद जैन के गौशाला से बाहर निकलने पर सड़क पर मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके निवास पर भी स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ लगी रही। कार्यकर्ताओं ने नवीन जैन को 64 मीटर लंबा साफा पहनाकर स्वागत किया। 
धूलियागंज हनुमान मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सड़क पर मानव श्रृंखला बनाकर पुष्प वर्षा की और बैंडबाजे के साथ स्वागत किया। पूर्व पार्षद अमित ग्वाला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भगवा पगड़ी पहनकर शंख ध्वनि के साथ मथुरा के ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण करते हुए मेवा केक काटकर सांसद नवीन जैन को जन्मदिन की बधाई दी। 
विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिनमें आगरा दिगंबर जैन परिषद, क्षत्रिय महासभा, स्वर्णकार समिति, जनकपुरी कमेटी, ब्राह्मण परिषद, अग्रवाल महासभा, रामलीला कमेटी सहित आगरा की विभिन्न कमेटियां शामिल थीं। वरिष्ठ पत्रकार और ताज प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव संजय तिवारी ने भी शास्त्रीपुरम स्थित उनके निवास पर पहुंचकर कर जन्मदिन की बधाई दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, विधायक जी एस धर्मेश, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, दर्जा प्राप्त मंत्री राकेश गर्ग, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया, पूर्व मंत्री उदयभान सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी, ब्रज क्षेत्र मंत्री राहुल चौधरी, पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र दुबे 'गामा' पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, पार्षद प्रवीणा राजावत, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद पंकज अग्रवाल, पूर्व पार्षद सुषमा जैन, संजय अरोड़ा, अनिल सारस्वत, जे डी शर्मा, रवि सारस्वत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments