शादी समारोह से निकले कांग्रेस नेता और भाई को गोली मारी

आगरा, 29 अक्टूबर। थाना बासौनी क्षेत्र के उमरैठा गांव में मंगलवार मध्य रात्रि कांग्रेस नेता उमाशंकर उपाध्याय और उनके बड़े भाई शिवशंकर को गोली मारकर घायल कर दिया गया।
खबरों के अनुसार, दोनों भाई विवाह के एक कार्यक्रम में शामिल होकर बाहर निकले थे, तभी पहले से मौजूद लोगों ने रंजिशन हमला कर दिया। उमाशंकर उपाध्याय के कंधे में एक गोली लगी, जबकि शिवशंकर के पेट में दो गोली लगीं। सूचना मिलने पर पहुंची थाना बासौनी पुलिस ने दोनों घायलों को बाह सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से एसएन मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया।
उमरैठा गांव के रहने वाले उमाशंकर उपाध्याय आगरा में रहते हैं। वे अपने भाई के साथ गांव में शादी के एक कार्यक्रम में शामिल होने को आए थे। बासौनी पुलिस के मुताबिक घायलों ने दो हमलावरों को पहचान लिया। थाना इंचार्ज सतेंद्रपाल सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी गई है। उमाशंकर उपाध्याय ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर स्वयं को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान कांग्रेस और अध्यक्ष युवा कांग्रेस फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र लिख रखा है। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments