सेंट जोन्स कॉलेज के पूर्व छात्रों का टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 30 से

आगरा, 29 अक्टूबर। सेंट जोन्स कॉलेज के पूर्व छात्रों का टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट कॉलेज के मैदान पर 30 अक्टूबर से 02 नवंबर तक खेला जायेगा। बुधवार कॉलेज के बहुउ‌द्देशीय हॉल में खिलाडियों द्वारा टूर्नामेंट के दौरान पहने जाने वाली की टी-शर्टों का अनवारण कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस.पी सिंह द्वारा किया गया। इस वर्ष का टूर्नामेंट कॉलेज की 175 वीं वर्षगांठ को समर्पित किया गया है।
टूर्नामेंट में कॉलेज के 60 पूर्व छात्र हिस्सा ले रहे हैं। ये सभी वर्ष 2020 या उससे पहले कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। इन 60 छात्रों को चार टीम जोनियन पायनियर्स, जोनियन स्टैलियनस जोनियन ग्लैडिएटरस और जोनियन टाइटनस में बांटा गया है। पायनियर्स का कप्तान अजय कदम, स्टैलियनस का प्रोफेसर मनुकांत शास्त्री, ग्लैडिएटरस का सुमित विभव और टाइटनस का धर्मेन्द्र सिंह को बनाया गया है।
टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जायेगा। प्रत्येक टीम दो लीग मैच खेलेगी और फाइनल में पहुँचने वाली टीम का निर्धारण पॉइंट और नेट रन रेट के आधार पर होगा।
इस दौरान प्रोफेसर राजीव फिलिप, डॉ. पराग गौतम, प्रोफेसर संजीव शर्मा, प्रोफेसर संजय जैन, डॉ. जॉन अभिषेक, सुमित विभव, अजय कदम, डॉ. राम कुमार सारस्वत, विवेक अग्रवाल, भारत महाजन, अभिषेक गर्ग, देवांश भट्ट, और रवि कान्त मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments