पुलिस ने चलाया खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान, 204 पकड़े, दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
आगरा, 29 अक्टूबर। पुलिस ने बुधवार को बड़ा अभियान चलते हुए दस घंटे में 204 लोगों को खुले में शराब पीते हुए पकड़ा। उनके चालान काट दिए गए और शपथ दिलाई गई कि भविष्य में कभी खुले में शराब नहीं पिएंगे। अगर खुले में शराब पीते हुए पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
एसीपी हरीपर्वत संजय महादिक ने मीडिया को बताया कि पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में ऐसे क्षेत्रों और बिंदुओं को चिन्हित किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग खुले में शराब पीते हैं और झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। जो लोग शराब पीकर अपराध कर सकते थे, ऐसे 16 लोगों के बीएनएस की धारा 170 में चालान किए गए। इसके अलावा 204 लोगों के धारा 34 के अंतर्गत चालान किए गए।
एसीपी ने चेतावनी दी कि यह अभियान लगातार चलेगा। दोबारा खुले में शराब पीते हुए पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ऐसे दुकानदारों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जो अपने ग्राहकों को खुले में शराब पीने देते हैं। ऐसे कई दुकानदारों को नोटिस दिया गया और उन्हें सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि पीआरवी और चीता बाइक पर चलने वाले पुलिसकर्मी लगातार लोकेशन बदल कर निगरानी रखेंगे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments