भाजपा विधायक ने कराई व्यापारियों संग जीएसटी- 2 सुधारों पर चर्चा

आगरा, 08 अक्टूबर। नेशनल चैंबर के जीवनी मंडी स्थित सभागार में विधायक पुरुषोतम खंडेलवाल की अध्यक्षता हुई व्यापारियों की बैठक में जीएसटी-2 पर चर्चा की गई। चैंबर का नेतृत्व उपाध्यक्ष विवेक जैन ने किया। मुख्य वक्ता आलोक गुप्ता, उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, ब्रज क्षेत्र थे। 
आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि टैक्स की दरों में कमी से उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, केंद्र सरकार दीपावली से पूर्व उद्यमियों एवं व्यापारियों को और कुछ नई सौगात उपहार के रूप में देगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिये व उसका प्रचार-प्रसार करना चाहिये।
बैठक में उपस्थित एस.जी.एस.टी. से अधिकारियों ने बताया कि रिफंड 90 प्रतिशत सात दिन में कर दिया जाता है, शेष औपचारिकताओं के पूर्ण होते ही शीघ्र ही किया जाता है। विधायक पुरूषोतम खंडेलवाल ने कहा कि चैम्बर की व्यवसायिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका अग्रणी रहती है। 
बैठक में पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अनिल वर्मा, सदस्य अम्बा प्रसाद गर्ग, गिरीश चंद गोयल, पियूष गोयल, टी.एन अग्रवाल, नीरज गुप्ता, सी.ए दीपिका मित्तल, पवन कुमार बंसल समेत अनेक व्यापारी उपस्थित थे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments