उड़ते विमान से आगरा की महिला का बैग गायब!
आगरा, 31 अक्टूबर। बेंगलुरु से यहां आ रहे इंडिगो कंपनी के विमान से उड़ान के दौरान ही एक महिला यात्री का बैग चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। बेलनगंज निवासी आकांक्षा गोयल ने इस बारे में थाना शाहगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है, विमान कंपनी से यात्रियों का विवरण आदि मांगा गया है।
खबरों के मुताबिक, आकांक्षा गोयल का कहना है कि विगत 28 अक्तूबर को वह इंडिगो कंपनी की उड़ान संख्या 6E941 से बेंगलुरु से आगरा आई थीं। उनका पीएनआर नंबर ईवाईडी6एनके और सीट संख्या 37ई थी। उन्होंने उड़ान भरने से पहले अपना काले रंग का बैग अपनी सीट के ऊपर वाले केबिन में रख दिया था।
आगरा पहुंचने पर विमान से उतरते समय पता चला कि उनका बैग केबिन से चोरी हो गया है। उन्होंने तुरंत एयरलाइन कर्मचारियों को सूचित किया। जांच के बावजूद उनके बैग का पता नहीं लगा। चोरी गए बैग में उन्हें कंपनी की ओर से जारी लैपटॉप भी था।
इस बारे में डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास का कहना है कि साक्ष्य संकलन कार्रवाई की जाएगी। इंडिगो के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगमन के समय ली गई वीडियो रिकॉर्डिंग, जिसमें सभी यात्री दिखाई दे रहे हैं, पुलिस अधिकारियों के मांगने पर उपलब्ध करा दी जाएगी। सभी यात्रियों के संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments