Agra news: खबरें आगरा की....

बस में छूटी नकदी और पर्स को वापस कर चालक-परिचालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
आगरा, 01 अक्टूबर। बिहार के दरभंगा से आए पर्यटक का रोडवेज की बस में छूटा सामान और 51600 रुपये की नगदी को रोडवेज के चालक, परिचालक ने वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की।
बिहार के दरभंगा निवासी गुलाम हैदर पुत्र अब्दुल वाहीद आलम आगरा में पर्यटन को आए थे। वह हरियाणा के पलवल से आगरा की यात्रा के लिए बस में बैठे थे। इस दौरान बस में 51600/- की नगदी सहित उनका पर्स छूट गया था वे यात्री परेशान हो गए और किसी तरह बस की खोजबीन कर चालक-परिचालक से संपर्क किया। परिचालक ने डिपो पर आकर एआरएम बाह सहेंद्र सिंह को पर्स सौंपा। पर्यटक ने एआरएम सहेंद्र सिंह से 51600/-  की पूरी नकदी सहित पर्स प्राप्त किया और बस चालक आदेश कुमार, परिचालक सुखदेव की ईमानदारी से प्रसन्न होकर उनको ₹1000 का इनाम दिया।
_____________________________________
ताजमहल के बाहर सात लपके दबोचे
आगरा, 01 अक्टूबर। पर्यटन पुलिस ने बुधवार को ताजमहल के बाहरी क्षेत्र से सात लपकों को पकड़ कर सभी का चालान कर दिया गया। ये लपके ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं।
पर्यटन थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि लपकों द्वारा पर्यटकों के साथ जबरदस्ती की जा रही थी। ये लपके ताजमहल के बाहरी क्षेत्र में गोरखधंधा कर रहे थे। पकड़े गए लपकों में प्रिंस निवासी 15/1 नगला महादेव थाना ताजगंज, अरुण निवासी गुम्मट थाना ताजगंज, मनीष राठौर निवासी गुम्मट थाना ताजगंज, जीतू निवासी क्वार्टर तुलसी चबूतरा वाल्मीकि बस्ती थाना ताजगंज, गुड्डू निवासी एमपीपुरा गुम्मट थाना ताजगंज, साबिर निवासी घुड़ियाई मंडी थाना ताजगंज और राशिद निवासी दलिहाई थाना ताजगंज शामिल थे।
_____________________________________
दुर्गा मंदिर, नामनेर में लगे छप्पन भोग
आगरा, 01 अक्टूबर। दुर्गा मंदिर नामनेर में नवरात्र पर दुर्गा मां को छप्पन भोग का आयोजन किया गया। ब्रजेश अग्रवाल ने बताया कि छप्पन भोग विगत कई वर्षों से तैयार कर भोग लगाया जाता है। मंदिर प्रबंधक सतीश शर्मा एवं ब्रजेश पंडित ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने दिव्य छप्पन भोग के दर्शन किये।
_____________________________________
थाने से पचास मीटर पर शोरूम में चोरी
आगरा, 01 अक्टूबर। थाना सिकंदरा क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने थाने से केवल 50 मीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे स्थित कपड़े के शोरूम को निशाना बनाया। चार नकाबपोश बदमाशों ने शटर तोड़कर गल्ले से नगदी चोरी कर ली। शोरूम में सेंधमारी के बाद बदमाशों ने नजदीक ही स्थित परचूनी व्यवसायी की दुकान का शटर भी तोड़ने की कोशिश की। कारोबारी के मुताबिक गल्ले से करीब ₹30 हजार की नकदी चोरी हो गई।
हाईवे पर थाने के बिल्कुल नजदीक हुई इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments