केनल क्लब इंडिया का डॉग शो 4 व 5 को आगरा में
आगरा, 04 अक्टूबर। "आगरा कैनाइन एसोसिएशन" द्वारा केसीआई डॉग शो 4 और 5 अक्टूबर को होटल क्लार्क्स शिराज में आयोजित किया जा रहा है। इस डॉग शो में कैनल क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा पंजीकृत 400 से अधिक श्वान पूरे देश से प्रतिभाग करेंगे।
चार अक्टूबर को जर्मन शेफर्ड स्पेशियलिटी शो डाबर मैन स्पेशियलिटी शो एवं साइबेरियन हस्की की स्पेशियलिटी शो किया जाएगा। जर्मन शेफर्ड स्पेशियलिटी शो को जर्मनी से जज क्रिसशेफ लुडविग जज करेंगे। डाबर मैन स्वेरियन ह्स्की की स्पेशियलिटी शो फिलिपिंस से आई जज सिडनी बेस्कॉन जज करेंगी। पांच अक्टूबर को वीगल स्पेशलिटी शो सी.वी सुदर्शन जज करेंगे। पांच अक्टूबर को दो ऑल व्रिड रिंग शो भी होगा जिसको सामूहिक रूप से चेन्नई से आए सी.वी. सुदर्शन, अमेरिका से आए फिलिप जोन एवं गुड़गांव से आए श्याम मेहता जज करेंगे।
यह शो दोनों दिन प्रातः 9 बजे से लेकर सांय 8 बजे तक चलेगा। इस डॉग शो में पशुपालन विभाग एवं नगर निगम आगरा का भी सहयोग रहेगा। इस डॉग शो में नगर निगम एवं केसीआई की रजिस्ट्रेशन हेतु कैंप भी लगाया जाएगा। जहां लोग अपने स्वानों को रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। शो में 40 से अधिक स्वानों की प्रजाति देखने को मिलेंगी। यह जानकारी संरक्षक शम्भूनाथ चौबे ने दी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments