अंडर-19 बॉयज क्रिकेट लीग में आगरा बी और आगरा ए ने जीते मुकाबले

आगरा, 16 अक्टूबर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन की सूचनानुसार शहर में चल रही अंडर-19 बॉयज क्रिकेट लीग में आगरा बी और आगरा ए ने जीत दर्ज की 
अवंती बाई लोधी ग्राउंड पर खेले गए आगरा ए और आगरा सी मुकाबले में आगरा सी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
आगरा सी की टीम ने सभी विकेट खोकर 45 ओवर में 307 रनों का स्कोर खड़ा किया। हिमांशु ने शानदार शतक 179 बनाया। ललित यादव ने 39 और अभी ने 24 रनों का योगदान दिया। आगरा ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य सिंह कुलदीप शर्मा और शौर्य प्रताप ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा ए ने 35.3 ओवर में 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किया। आलोक रतन ने शानदार 101 रन,  लक्ष्य सिंह राठौड़ ने 89,  दीपक और योगेश ने 36, 36 रनों का योगदान दिया।
टीम सी से गेंदबाजी करते हुए रवि भट्ट ने तीन और ध्रुव से ने दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य सिंह राठौड़ को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
मान्या क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में आगरा डी टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 50-50 ओवरों के मैच में आगरा डी की टीम 35 ओवर में 200 रनों पर सिमट गई। साहिल गुप्ता ने शानदार शतक (107 रन), कार्तिकेय सिंह ने 67 रनों का योगदान दिया। आगरा बी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए नितिन गोला ने 5 विकेट,  दुष्यंत ने तीन विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा बी की टीम ने 26.5 ओवर में 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। ओम मिश्रा ने 67 रन,  आर्यन मंगल ने 35,  नितिन गोला ने नाबाद 29 रनों का योगदान दिया। आगरा डी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक ने 3 विकेट प्राप्त किया। नितिन गोला को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments