पटाखों की 208 दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई

आगरा, 16 अक्टूबर। दीपावली के लिए पटाखों की 208 दुकानों के लिए गुरुवार को लॉटरी निकाली गई ये दुकानें शहर के सात अलग अलग क्षेत्रों में लगाई जाएंगी। दुकानों पर आतिशबाजी को बिक्री 18 से 22 अक्टूबर तक होगी।
कलेक्ट्रेट स्थित पार्किंग स्थल पर अस्थायी लाइसेंस के लिए लॉटरी निकाली गई। दीपावली पर हरित आतिशबाजी की दुकानों के अस्थायी लाइसेंस के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। 208 दुकानों के अस्थाई लाइसेंस 18 से 22 अक्टूबर तक लागू होंगे।
प्रशासन के निर्णय के अनुसार, जीआईसी के खाली मैदान थाना लोहामण्डी में 25, सेक्टर 11 व 15 का पार्क थाना सिकन्दरा में 50, बैप्टिस्ट हायर सेकेन्ड्री स्कूल का खाली मैदान साईं की तकिया थाना रकाबगंज में 10, कम्पनी गार्डन का खाली मैदान थाना सदर में 17, शक्ति नगर, खाली मैदान थाना सदर बाजार में 10, मेहताब बाग पार्किंग के सामने खुले मैदान में थाना एत्माददौला में 80 तथा यमुना किनारा कॉरीडोर पार्क थाना ताजगंज में 16 अस्थाई लाइसेंस धारियों द्वारा दुकानें लगाई जाएंगी। 
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments