शाहजहां गार्डन से चार साल की बच्ची को अगवा कर दिल्ली ले गया युवक, ताजगंज पुलिस ने 18 घंटे में ही दबोचा
आगरा, 16 अक्टूबर। अपने बाबा के साथ पार्क के खेलने गई चार साल की बच्ची का अपहरण करके अपहर्ता दिल्ली ले गया। ताजगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 18 घंटे में बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।
खबरों के अनुसार, पुरानी मंडी के रहने वाले मोनू ठाकुर की चार साल की बेटी नर्सरी में पढ़ती है, बुधवार दोपहर में वह अपने बाबा के साथ शाहजहां गार्डन में खेलने गई थी, खेलते-खेलते बच्ची पार्क से बाहर निकल आई, उसे एक युवक अपने साथ ले गया। पार्क में बच्ची दिखाई नहीं दी तो बच्ची के बाबा ने तलाश की लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। बच्ची के गायब होने की खबर तेजी से इलाके में फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने पहुंच गए।
इसके बाद बच्ची की खोज में पुलिस की कई टीमें लगाई गईं। सीसीटीवी चेक करने पर शाहजहां गार्डन के बाहर से बच्ची को एक युवक लेकर जाते हुए दिखाई दिया वह बच्ची को अपने साथ ऑटो रिक्शा में माल रोड की तरफ ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए, इससे पता चला कि वह बच्ची को अपने साथ आगरा कैंट स्टेशन ले गया है। कैंट स्टेशन के कैमरे चेक करने के साथ ही सीसीटीवी के फुटेज से युवक की पहचान की गई। पुलिस ने युवक की पहचान करने के साथ ही उसका मोबाइल फोन नंबर भी पता कर लिया। मोबाइल फोन की लॉकेशन दिल्ली मिलने पर दिल्ली पुलिस की मदद से युवक को पकड़ लिया गया। बच्ची भी उसके पास से मिल गई। बच्ची को पुलिस आगरा ले आई। अब युवक से पूछताछ के बाद ही पूरा मामला खुल सकेगा।
__________________________
Post a Comment
0 Comments