पॉल्स टाइटन ने जीता टीम खिताब, एकल और युगल स्पर्धाओं में भी मिले चैम्पियन || सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज की टेबल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न

आगरा, 21 सितम्बर। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों के लिए आयोजित एम.एस.सी. ग्लोबल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन सभी वर्गों के फाइनल और टीम मुकाबले खेले गए। 
सुपर लीजेंड वर्ग का एकल ख़िताब पुनीत खंडेलवाल ने जीता। उन्होंने संदीप लोहिया को 2-0 से पराजित किया जबकि आशीष साराभाई तीसरे स्थान पर रहे। युगल में अनूप अग्रवाल और विनीत श्रीवास्तव ने संदीप लोहिया और आशीष सरभोय को रोमांचकारी मुकाबले में 2-1 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। रामानंद चौहान और रिशिकांत श्रोत्रिय की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही।
लीजेंड वर्ग का एकल ख़िताब अनूप वर्मा ने रिषभ राजन को 2-0 से हराकर जीता, जबकि रचित धवन तीसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग का युगल फाइनल मुकाबला अनूप वर्मा और प्राकुल मित्तल ने जीता। उन्होंने कपिल अग्रवाल और रचित धवन को 2-0 से हराया। रिची सोबती और दर्पण महाजन तीसरे स्थान पर रहे। स्टार वर्ग के फाइनल के कड़े मुकाबले में हार्दिक ने शुभम खंडेलवाल को 2-1 से हराया। राघव सिंघल तीसरे स्थान पर रहे। स्टार वर्ग की युगल प्रतियोगिता शुभम खंडेलवाल और राघव सिंघल ने जीती। उन्होंने शिवम् अगवाल और दिवाकर पालीवाल को 2-1 से पराजित किया। सन्दर्भ सिंघल और हार्दिक पालीवाल की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही।
टीम प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में पीटर्स सुपरकिंग्स ने फ्रांसिस अवेंजेर्स को 5-4 और पॉल्स टाइटन ने लॉरेंस यूनाइटेड को 5-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। टीम प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पॉल्स टाइटन ने पीटर्स सुपरकिंग्स को 5-1 से हराकर अपने नाम किया। पुरुस्कार वितरण स्कूल के पूर्व छात्र और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रोफेसर (डॉ.) अरविन्द मिश्र ने किया। निर्णायक की भूमिका गौरव राठौर, आर्यन चौधरी, वत्सल कौशिक ने निभाई। इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, दीपक प्रह्लाद अग्रवाल, उदय गोयल, अनमोल कोहली, अंकुर सिंह, अमन गुप्ता, विशाल बंसल, गौरव सिंघल, अमित गुप्ता, मुकेश आसवानी, पवनदीप बग्गा आदि उपस्थित रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments