Agra news: खबरें आगरा की.....
नमो युवा मैराथन को डिप्टी सीएम ने दिखाई हरी झंडी
आगरा, 21 सितम्बर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एकलव्य स्टेडियम से रविवार को नमो युवा मैराथन फॉर नशा मुक्त भारत को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूदगी रहे।
उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है, उसी ओर जमाना चलता है। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर अपने जीवन को अनुशासित, ऊर्जावान और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित करें।
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. बघेल ने युवाओं को नशे की पहली डोज से बचने की सलाह दी। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से निकली इस मैराथन में युवाओं का उत्साह देखने लायक था।
______________________________
संजय सिंघल बने जिलाध्यक्ष
आगरा, 21 सितम्बर। बूंदु कटरा निवासी संजय सिंघल को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है l
यह मनोनयन सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग द्वारा राष्ट्रीय मंत्री विनय अग्रवाल एवं ब्रज प्रदेश चेयरमैन विनोद अग्रवाल की अनुशंसा पर किया गया।
______________________________
आवास विकास कालोनी में नवरात्रि महोत्सव 22 से
आगरा, 21 सितम्बर। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा सेक्टर 6D, एफ पार्क,आवास विकास कॉलोनी में आयोजित होने वाले नवरात्र महोत्सव का पोस्टर विमोचन किया गया।
यह आयोजन 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा। महोत्सव का शुभारंभ 22 सितम्बर को कलश यात्रा एवं घट स्थापना से होगा। इसके उपरांत प्रतिदिन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी। यह जानकारी डॉ. मदन मोहन शर्मा ने दी।
______________________________
आरबीएस कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया गया
आगरा, 21 सितम्बर। राजा बलवंत सिंह के 173वें जन्मदिन के अवसर पर आरबीएस कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया गया। सुबह झंडारोहण के साथ वटवृक्ष के नीचे प्राचार्य विजय श्रीवास्तव द्वारा हवन पूजन किया गया। तत्पश्चात दोपहर तीन बजे से आरबीएस कॉलेज और सेंट जॉन्स कॉलेज के मध्य फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन आरवीएस कॉलेज के फुटबॉल ग्राउंड पर हुआ। मुख्य अतिथि सेंट जोन्स कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि आईसीएआर डायरेक्टर अटारी कानपुर डॉक्टर शांतनु रहे। उन्होंने राजा बलवंत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात फुटबॉल मैच का उद्घाटन अतिथियों ने किया 90 मिनट तक चले खेल में कांटे का मुकाबला रहा। अंततः मैच ड्रा हो गया। दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित करते हुए पुरस्कार वितरण प्रोफेसर एसपी सिंह और प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
______________________________
अग्रवंश सेवा ट्रस्ट ने किया समाजसेवियों का सम्मान
आगरा, 21 सितम्बर। महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार शाम दयालबाग स्थित एक रिजॉर्ट में अग्रवंश सेवा ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन का दरबार सजाया गया, जहाँ महाराजा अग्रसेन स्वरूप पदमचंद गर्ग और महारानी माधवी स्वरूप पुष्पा गर्ग को मंचासीन करने के बाद 108 दीपों से उनकी महाआरती की गई।
इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर और विजेता होने पर पुरस्कृत होने का अवसर मिला, वहीं समाज के 21 निर्धन बच्चों को एक साल की फीस और 11 असहाय विधवाओं को देने गृहस्थ सामग्री की किट भी प्रदान की गई। लोकहितम ब्लड बैंक के संरक्षक और सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर के अध्यक्ष राकेश मंगल तथा टियर्स की निदेशक डॉ. रीता अग्रवाल को अग्रवंश गौरव तथा समाजसेवी सुरेश चंद्र अग्रवाल बाड़ी वालों को अग्र भामाशाह सम्मान दिया गया। सुरेश चंद्र अग्रवाल, रमाशंकर अग्रवाल, प्रशांत मित्तल, राकेश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, सुधीर गर्ग, उमेश गर्ग, अजय बंसल, राहुल अग्रवाल और दिनेश अग्रवाल को अग्रवंश भूषण सम्मान प्रदान किया गया। हेल्प आगरा, लोकहितम ब्लड बैंक, क्षेत्र बजाजा, समर्पण हॉस्पिटल, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल लोहामंडी, नेशनल चैंबर, सीए इंस्टीट्यूट आगरा ब्रांच, आगरा व्यापार मंडल और मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति को अग्रवंश सेवा श्री सम्मान प्रदान किया गया।
नवरात्रि के उपलक्ष्य में विशेष रूप से आयोजित डांडिया सबके आकर्षण का विशेष केंद्र रहा। कार्यक्रम में 250 महिलाओं ने डांडिया स्टिक्स के साथ नृत्य की प्रस्तुति किया। कार्यक्रम का संचालन विदित सिंघल और विकास बंसल ने किया। दिनेश अग्रवाल, सुनील सिंघल, अंकुर अग्रवाल, अखिल बंसल, मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, ललिता अग्रवाल, सोनम बंसल, पूजा सिंघल, शिल्पी अग्रवाल, डिंपी सिंघल, दिशा गोयल और शालिनी बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया।
______________________________
Post a Comment
0 Comments