प्रिंसेज स्कूल ने मनाया ग्रैंडपेरेंट्स डे

आगरा , 21 सितम्बर। प्रिंसेज स्कूल कमला नगर में बच्चों के ग्रैंडपेरेंट के लिए समारोह का आयोजन अग्रवन बलकेश्वर पर आयोजित किया गया।
जीवन की जद्दोजहद में बच्चों की सबसे अधिक निकटता और भावनात्मक लगाव अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ ही रहता है और उन्हीं के साथ वह जीवन के दृष्टिकोण को और सामाजिक-आर्थिक पहलुओं को कहानी और उदाहरणों के आधार पर उनसे सीखते हैं, बच्चों के जीवन पर सबसे ज्यादा असर उनके ग्रैंडपेरेंट्स का ही होता है, इसलिए ग्रैंडपेरेंट के सम्मान में किए गए इस आयोजन में स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। ग्रैंड पेरेंट्स ने भी बच्चों के साथ मिलकर उम्र के इस पड़ाव में अपने आप को शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहकर अचंभित और मन को लुभाने वाली अपनी प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन करके और दीप प्रज्वलित करके की गई, इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने दादा दादियों के लिए "दादाजी की छड़ी हूं मैं" गाने पर डांस किया। कुछ दादा, दादियों ने अपने जमाने के गाने गाकर माहौल बना दिया। कुछ ने मनपसंद गानों पर डांस किया। बच्चों के साथ मिलकर दादा व दादी और नाना व नानियों ने कई सारे गेम भी खेले। दादा, दादी और नाना, नानी की सभी प्रतियोगिताओं में बेस्ट दादाजी का पुरस्कार कृष्णानी के दादाजी ने जीता। बेस्ट दादी जी का पुरस्कार अद्विक की दादी जी ने जीता।
स्कूल के प्रबंधक विवेक गर्ग, प्रधानाचार्य पायल गर्ग एवं राजेंद्र पाराशर, सर्वेश पाराशर द्वारा ग्रैंडपेरेंट्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम के संचालन में पूनम अग्रवाल, साक्षी अरोरा, प्रज्ञा गुप्ता, क्षमा शर्मा, चिंकी, प्रीति, श्रुति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments