आजमगढ़ की बालिकाओं ने सडन डेथ में जीती प्रदेशीय समन्वय जूनियर फुटबाल

आगरा, 28 सितम्बर। आजमगढ़ की बालिकाओं ने सडन डेथ में वाराणसी की बालिकाओं को 4-3 से हराकर यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई प्रदेशीय समन्वय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता जीत ली। 
शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच वाराणसी मण्डल बनाम आजमगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें दोनो टीमें ट्राई ब्रेकर में पहुॅची किन्तु ट्राई ब्रेकर में भी दोनों टीमें बराबर रहीं। इसके बाद सडन डेथ में परिणाम निकला जिसमें आजमगढ़ टीम 4-3 से विजयी रही। 
प्रतियोगिता समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डा मंजू भदौरिया, अध्यक्ष जिला पंचायत में किया। मुख्य अतिथि का स्वागत संजय शर्मा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने किया। उन्होंने प्रज्ञा सिंह, राष्ट्रीय बास्केटवाल खिलाड़ी का भी स्वागत किया। इस अवसर पर बिल्लू चौहान, अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ, अंजली चौहान, सचिव जिला फुटबाल संघ, राजेश यादव, सहायक प्रशिक्षक, विजयलक्ष्मी सिंह, रघुनाथ यादव, लक्ष्मन सिंह सीनियर बालीवाल खिलाड़ी, योगेश वर्मा, आदि खेलप्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रदेश से 18 मण्डलों की टीम में कुल 288 महिला खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments