"डील" का वीडियो वायरल होने पर सहायक अभियंता से एडीए उपाध्यक्ष ने वापस लिए चार्ज
आगरा, 28 सितम्बर। आगरा विकास प्राधिकरण में टेंडर विवाद में नाम आने पर सहायक अभियंता से एडीए उपाध्यक्ष ने सभी चार्ज वापस ले लिए हैं। सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
खबरों के अनुसार, सहायक अभियंता आदर्श जैन का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ है। इसमें वह सड़क निर्माण व सुंदरीकरण से संबंधित टेंडरों की स्वीकृति से लेकर रनिंग बिल तक 20 प्रतिशत कमीशन की बात कहते नजर आ रहे हैं। हालांकि आदर्श जैन का कहना है कि वीडियो उनके खिलाफ साजिश है। वीडियो को एडिट कर प्रसारित किया गया है, उनके पास टेंडर लेने या एप्रूव करने की शक्ति ही नहीं है।
इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ वीडियो एक मिनट 10 सेकेंड का है। एडीए के एक कक्ष में सहायक अभियंता आदर्श जैन के साथ पीली टीशर्ट पहना एक व्यक्ति बैठा हुआ है। दोनों के बीच डील को लेकर वार्तालाप होता दिखाई दे रहा है।
सहायक अभियंता आदर्श जैन का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो बहुत पुराना है। किसी ने साजिश कर फंसाने की कोशिश की है। वे उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करेंगे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments