आगरा में आई लव योगी के होर्डिंग, मंटोला में जुलूस निकालने वालों पर मुकदमा
आगरा, 28 सितम्बर। शहर में एक ओर आई लव मोहम्मद के पोस्टरों के साथ बिना अनुमति जुलूस निकालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की खबर है, दूसरी ओर एक क्षेत्र में "आई लव योगी" के होर्डिंग लगा दिए गए हैं।
खबरों के अनुसार, ताजगंज के पुरानी मंडी इलाके में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सदस्य प्रदीप राठौर ने होर्डिंग लगवाए हैं। हालांकि होर्डिंग में जीएसटी घटाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया गया है। साथ ही लिखा गया है कि योगी का राज बुलडोजर ही अंदाज।
गौरतलब है कि प्रदेश के कुछ जिलों में "आई लव मोहम्मद" के पोस्टर लगाए गए थे। आगरा के भी कुछ जगहों पर ये पोस्टर लगाए गए थे। पुलिस ने ये पोस्टर हटवा दिए। शुक्रवार को मंटोला क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं ने बुर्का पहन कर हाथों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लेकर जुलूस निकाला था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि उन लोगों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने महिलाओं को जुलूस निकालने के लिए उकसाया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments