आज भी दाखिल किए जा सकते हैं आयकर रिटर्न, तिथि एक दिन बढ़ी

नई दिल्ली, 16 सितंबर। आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। आयकर विभाग ने रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। अब आज 16 सितम्बर तक आयकर विवरण दाखिल किया जा सकता है। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि आयकर वर्ष 2025-26 (AY 2025-26) के लिए आयकर विवरण दाखिल करने की आखिरी तिथि जो पहले 31 जुलाई निर्धारित थी, को पहले बढ़ाकर 15 सितंबर किया गया था। अब, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस तिथि को एक दिन और बढ़ाते हुए 16 सितंबर कर दिया है।
आयकर विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 15 सितंबर तक रिकॉर्ड 7.3 करोड़ से ज़्यादा आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल के 7.28 करोड़ से ज़्यादा है। डिपार्टमेंट ने कहा है कि हम इस उपलब्धि तक पहुंचने में हमारी मदद करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और उन सभी से आग्रह करते हैं जिन्होंने अभी तक निर्धारण वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है, कि वे अपना आईटीआर दाखिल करें।
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments