इलेक्ट्रिक स्कूटी की चार्जिंग से लगी आग ने ले ली बुजुर्ग दंपति की जान
आगरा, 16 सितम्बर। थाना जगदीशपुरा के निकट लक्ष्मी नगर कालोनी में सोमवार देर रात चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग में बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक, स्कूटी में बैटरी चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट से आग भड़की और लपटों ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। इस दौरान घर के निचले हिस्से में सो रहे बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। ऊपरी मंजिल पर मौजूद परिवार के दूसरे सदस्यों को दमकल कर्मियों और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बचा लिया। मृतकों के नाम 90 वर्षीय भगवती प्रसाद और उनकी पत्नी उर्मिला देवी रहते थे। दोनों मकान की निचली मंजिल में रह रहे थे, जबकि उनके पुत्र प्रमोद अग्रवाल अपने परिवार के साथ दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। प्रमोद सोमवार रात घर लौटे तो उन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग पर लगा दी। रात करीब साढ़े तीन बजे अचानक शार्ट सर्किट हुआ और स्कूटी में आग लग गई। आग तेजी से घर में फैल गई।
जगदीशपुरा के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार, भगवती प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसी उर्मिला देवी को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकलकर्मियों ने ऊपरी मंजिल पर फंसे प्रमोद अग्रवाल और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस हादसे ने ईवी चार्जिंग के सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
___________________________
Post a Comment
0 Comments