आगरा में हवाई अड्डे के निकट कूड़े के ढेर से पक्षी, कुत्ते और बंदर बन रहे विमानों के लिए खतरा!
आगरा, 02 सितम्बर। खेरिया हवाई अड्डे के निकट मार्ग और रेलवे ट्रैक पर व्याप्त गंदगी, कूड़े के ढेरों से पक्षियों की सक्रियता बढ़ गई है। यही नहीं वायुसेना परिसर में हवाई पट्टी क्षेत्र में आवारा श्वान व बंदर भी पहुंच जाते हैं। इससे विमानों को कभी भी खतरा हो सकता है।
यह चिंता मंगलवार को मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई एयरोड्रोम पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में जताई गई। मंडलायुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों को इस बारे में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
आयुक्त कार्यालय में हुई इस बैठक में एयरपोर्ट एवं रेलवे ट्रैक के आसपास व्याप्त गंदगी की सफाई, ठोस अपशिष्ट व कूड़े के ढेर का निस्तारण, वायुयानों की सुरक्षा की दृष्टिगत श्वानों और बंदरों को पकड़कर विस्थापित किए जाने से संबंधित आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
बैठक में समिति के सचिव व स्क्वाड्रन लीडर ने अवगत कराया कि आगरा-कोटा और आगरा-जयपुर रेलवे ट्रैक पर काफी गंदगी है। आस पास रहने वाले लोगों द्वारा ट्रैक पर लगातार कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है। शाहगंज स्थित सिद्ध शाहनी नगर के समीप रेलवे ट्रैक पर भी यही स्थिति है। इसके अलावा खेरिया मोड़ मैदान और नरीपुरा व धनौली रोड़ किनारे अवैध रूप से कई डलावघर बन गये हैं जहां कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं। खुले में कूड़ा करकट पड़े होने से बर्ड एक्टिविटी बढ़ गयी है।
आयुक्त ने नगर निगम को समिति सचिव से समन्वय कर सभी स्थानों से कूड़ा उठाने, सभी डलावघरों को खत्म करने एवं खेरिया मोड़ मैदान की समुचित सफाई कर बाउण्ड्रीवाॅल करने के निर्देश दिए। रेलवे ट्रैक पर लगातार सफाई हो एवं आसपास बसी काॅलोनियों में डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन किया जाए जिससे लोग खुले में कूड़ा न फेंके।
बैठक में सुचेता, पथौली के गांवों और धनौली क्षेत्र में कूड़े-कचरे के उचित निष्पादन हेतु बनाये गये आरआरसी केन्द्र के ठोस अपशिष्ट पड़े होने एवं जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर से अवगत कराया गया। पंचायत ऑफिस के पास लोगों द्वारा खुले में कूड़ा कचरा फेंके जाने की शिकायत की गयी। आयुक्त ने डीपीआरओ को निर्देश दिए गये कि उपरोक्त सभी जगह पर समुचित सफाई करायी जाए। लोग खुले में कूड़ा न डाले इसके लिए समय-समय पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए।
बैठक में कुबेरपुर स्थित डंपिग यार्ड में बर्ड एक्टिविटी को रोकने हेतु एंटी बर्ड शेड लगाये जाने का सुझाव रखा गया। इस पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि लगभग तीन माह में डंपिग यार्ड में सभी कूड़े के ढेर का निस्तारण हो जाएगा।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments