और बढ़ा यमुना का जलस्तर, गांवों में कई खेत डूबे, शहर की बस्तियों में भी पानी घुसने की संभावना
आगरा, 02 सितम्बर। यमुना नदी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी जारी है। सिंचाई विभाग के अनुसार, सोमवार शाम से मंगलवार की सुबह तक इसमें करीब बीस सेंटीमीटर की वृद्धि हुई। दिल्ली के ओखला बैराज और मथुरा के गोकुल बैराज से निरन्तर पानी छोड़े जाने के कारण यह वृद्धि अभी जारी है। जिले में यमुना किनारे के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। प्रभावित गांवों के खेतों में पानी भरा हुआ है। शहर के लगभग सभी घाट यमुना में डूब चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
मंगलवार को ओखला बैराज से 61,968 क्यूसेक एवं गोकुल बैराज से 1,02,843 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। सोमवार की शाम पांच बजे वाटर वर्क्स पर यमुना नदी का जलस्तर 496.42 फीट था, मंगलवार की सुबह दस बजे तक यह बढ़कर 496.62 फीट हो गया।
सदर तहसील में यमुना नदी के लो फ्लड पर प्रभावित होने वाले ग्राम-तनौरा, नूरपुर, मेहरा नाहरगंज, विसारना, कैलाश, स्वामी बाग, फतेहाबाद तहसील में ग्राम-भरापुर, बमरौली, ईदौन, मडायना, मेवलीकलों, गुडा, मेवली खुर्द, हिमायूपर हैं। यहां खेतों में पानी भर गया है, आशंका में घिरे लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
सिंचाई विभाग लोअर खण्ड आगरा नहर के अधिशासी अभियन्ता नीरज कुमार सिंह और सहायक अभियन्ता चंचल कुमार ने शहरी क्षेत्र के नगला बूढी, अमर विहार दयागबाग, मोतीमहल, कटरा वजीर खॉ, रामबाग बस्ती, अप्सरा टाकीज, यमुना किनारा रोड वेदान्त मन्दिर से फोर्ट तक भी पानी पहुंचने की संभावना जताई है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments