राम मंदिर मॉडल गैरविवादित स्थल पर रखने की मांग को लेकर हिंदू महासभा ने शुरू की आरती
आगरा, 02 सितम्बर। मॉल रोड पर फूल सैयद चौराहे के पास नगर निगम द्वारा रखे गए राम मंदिर मॉडल को सेना द्वारा तिरपाल से ढक दिए जाने के बाद हिन्दू महासभा ने इसे गैर विवादित स्थल पर रखे जाने की मांग की है। महासभा ने अपनी इस मांग के साथ मंगलवार को मॉडल की आरती उतारी। साथ ही कहा कि विवाद खत्म न होने तक हर शाम यहां आरती उतारी जाएगी।
यह जानकारी हिंदू महासभा के संजय जाट ने दी। महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने यहां शाम को आरती उतारी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर मॉडल जब तक इस तिरपाल से मुक्त नहीं होगा, रोजाना शाम सात बजे रामज्योत दीप प्रज्ज्वलित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अयोध्या में भी राम मंदिर का निर्माण होने से पहले कई वर्षों तक रामलला को तम्बू में रहना पड़ा था। अब आगरा में राम मंदिर मॉडल को तिरपाल में बंद देखकर अयोध्या की याद ताजा हो गई। महासभा के कार्यकर्ता यहां तब तक आरती करेंगे जब तक इस मंदिर मॉडल को तंबू से निकालकर गैरविवादित स्थल पर स्थापित नहीं किया जाता।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments