न्यू आगरा में पकड़ा गया ठग गैंग, नौकरी लगवाने के नाम पर करते थे ठगी
आगरा, 04 सितम्बर। एसटीएफ ने न्यू आगरा क्षेत्र से पांच ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जो सीओडी और एसएससी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते थे। उनके कब्जे से फर्जी मार्कशीट, आधार कार्ड व मुहर लगे प्रवेश पत्र भी बरामद किए गए। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम धर्मवीर सिंह उर्फ धर्मा, देवेंद्र सिंह निवासीगण फतेहाबाद, अनूप, हरेश पाठक और पारस चाहर बताए गए हैं।
एसटीएफ को सीओडी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के न्यू आगरा क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। गैंग एक पीड़ित से सात लाख रुपये की ठगी कर चुका था। एसटीएफ के निरीक्षक यतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में राजपाल सिंह, दिनेश गौतम, प्रदीप चौधरी ने अबुल उलाह दरगाह के पास छापा मारकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, वे सीओडी में निकलने वाली नौकरी के लिए ग्रामीण युवाओं को फंसाते थे। परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर परीक्षा पास कराते थे। जिन लोगों की नौकरी नहीं लग पाती थी, उनके कागजों में हेरफेर कर नौकरी दिलवाते थे। अगर कोई नौकरी न लगने पर रुपये वापस मांगता था तो उसके मूल दस्तावेज देने की एवज में रकम हड़प लेते थे।
पकड़ा गया देवेंद्र फर्जी कागजात पर असम रायफल में भर्ती हो गया था। मगर, जांच होने पर वो नौकरी छोड़कर भाग आया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments