इन्होंने भी किया जीएसटी दरें घटाए जाने का स्वागत
आगरा, 04 सितम्बर। होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा होटल व्यवसाय पर जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत किए जाने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि होटल व्यवसाई आठ वर्षों से लगातार इसकी मांग कर रहे थे। इस राहत से हम व्यापार करना और अधिक सुगम हो जाएगा।
फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने जी एस टी की दरों में कमी किये जाने का स्वागत किया है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने कहा कि इस निर्णय से न केवल व्यापारी वर्ग वरन राष्ट्र की अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी लाभान्वित होगा। जिलाध्यक्ष राजेश खुराना ने कहा कि शीघ्र ही भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित ने कहा कि जूता और रेडीमेड गारमेंट को राहत मिलने से इन उद्योगों को को नए पंख लगेंगे।
ट्रांसपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि
ट्रांसपोर्ट सेक्टर में 28% से 18% जीएसटी किए जाने पर ट्रांसपोर्टरों को थोड़ी राहत मिली है। उन्होंने मांग की कि डीजल की भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए।
आगरा मण्डल व्यापार संगठन के संरक्षक चरनजीत थापर और मण्डल अध्यक्ष, पंकज अग्रवाल ने पंद्रह हॉर्सपावर तक के डीजल इंजन पर पांच प्रतिशत जीएसटी किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि उनके संगठन की पुरानी मांग को सरकार ने मंजूर किया।
ढाई हजार रुपये तक के फुटवियर पर जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत किए जाने पर हींग की मंडी में जूता व्यापारियों ने खुशी का इजहार किया। खुशी से झूमते व्यापारियों ने आतिशबाजी चलाई और लोगों में मिष्ठान्न वितरण कर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments