शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर डीएम और सीडीओ ने किया आठ सौ शिक्षकों का सम्मान, निपुन चैटवोट एप का भी शुभारंभ
आगरा, 04 सितम्बर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी तथा सीडीओ प्रतिभा सिंह की उपस्थिति में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकोत्सव कार्यक्रम में जनपद के 800 शिक्षकों को सूरसदन प्रेक्षागृह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बटन दबाकर निपुन चैट वोट ऐप का शुभारंभ भी किया।
निपुण चैट वोट ऐप के माध्यम से शिक्षकों को शिक्षण कार्य में विभिन्न शिक्षा की तकनीकी विधि प्रदान की गई हैं जिसमें एनिमेटेड वीडियो, विभिन्न विषयों की शिक्षण विधि, शैक्षिक सामग्री, ई-कंटेंट, वीडियो स्क्रिप्ट आदि हैं, जिससे सरल, सुलभ तकनीकी के माध्यम से शिक्षण किया जा सकता है तथा बच्चों को शिक्षा अधिगम में निपुण किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को शिक्षक दिवस है, भारतीय संस्कृति में गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः कहा गया है। गुरु और शिक्षक को ईश्वर तुल्य बताया है, देश के राष्ट्रपति रहे डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह हमारे गुरुओं को समर्पित है, जिन्होंने हमें शिक्षा दी और जीवन में मार्गदर्शन दिया।
सीडीओ ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माता-पिता हमें जीवन देते हैं, परंतु जीवन को सही दिशा देने का कार्य शिक्षक करते हैं।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौड़, नगर शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार, डॉ.इंद्र प्रकाश सोलंकी सभी बीईओ सहित सम्मानित शिक्षक मौजूद रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments