आयकर विभाग की वेबसाइट अटकी, लाखों रिटर्न दाखिल करने का काम रुका
आगरा, 14 सितम्बर। रिटर्न भरने की अंतिम तिथि से एक दिन पूर्व आयकर विभाग की वेबसाइट काम नहीं करने से करदाता, कर अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट सभी परेशान हैं। जिले ही नहीं देशभर में इसका असर देखा गया।
गौरतलब है कि वार्षिक और एडवांस टैक्स का विवरण दाखिल करने के लिए पंद्रह सितम्बर अंतिम तिथि है। आज रविवार को विभाग की वेबसाइट ठप पड़ जाने से लाखों करदाताओं के रिटर्न अटक गए। सुबह से ही करदाताओं की भीड़ सीए और कर अधिवक्ताओं के दफ्तरों पर लगी है, लेकिन वेबसाइट न चलने के कारण कोई काम आगे नहीं बढ़ रहा है।
नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी के आयकर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने चैंबर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भेजकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। अभी तक इस मांग पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
पत्र में कहा गया था कि आगरा और आसपास के जिलों सहित उत्तर प्रदेश का बड़ा हिस्सा इन दिनों बाढ़ की चपेट में है। इससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। ऐसे में सीए और कर पेशेवरों के लिए रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट समय पर जमा करना मुश्किल हो गया है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments