Agra news: खबरें आगरा की....

यमुना मैय्या की कृपा का उत्सव मनाया
आगरा, 14 सितम्बर। रिवर कनेक्ट अभियान की ओर से रविवार शाम यमुना आरती स्थल पर प्रार्थना सभा और आरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य यमुना मैय्या को आभार प्रकट करना था, जिन्होंने वर्षों की प्यास बुझाकर इस बार भरपूर जल प्रवाह दिया और शहर को बाढ़ की भयावह स्थिति से सुरक्षित रखा।
आरती संपन्न हुई, मां यमुना से प्रार्थना की गई कि उनकी कृपा सदैव बनी रहे। इस दौरान रिवर कनेक्ट अभियान के संयोजक बृज खंडेलवाल, राहुल, दीपक, नीलम, जगन प्रसाद, चतुर्भुज तिवारी, डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य, डॉ. हरेंद्र गुप्ता, पद्मिनी अय्यर, मीरा खंडेलवाल, मुकेश, शाहतोश गौतम, राजकुमार माहेश्वरी, प्रशांत कौशिक, दिनेश शर्मा, डॉ. मुकुल पांड्या, हरिदत्त शर्मा, रंजन शर्मा और नंदन श्रोत्रिय मौजूद रहे।
______________________________________
जनकपुरी समिति ने निकाली आमंत्रण यात्रा 
आगरा, 14 सितम्बर। जनकपुरी महोत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार की सुबह सड़कों पर आमंत्रण यात्रा निकाली गई। दोपहिया वाहनों पर सनातन धर्म की भगवा ध्वज पताका लहराते हुए श्री राम चौक से शुरू हुई यात्रा ने पूरे कमलानगर में भ्रमण किया। मार्ग में कई जगह आमंत्रण यात्रा का स्वागत भी किया गया। 
अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने आमंत्रण यात्रा का शुभारंभ किया। शैलू गौतम, पार्षद प्रदीप अग्रवाल और पंकज अग्रवाल, भोला अग्रवाल, राकेश वर्मा, धीरज वर्मा, आरके सिंह, शशांक तिवारी, अखिल जैन, शोभित शर्मा, पार्षद पति पवन बंसल, अमृत मखीजा, राम रतन मित्तल, अनिल अग्रवाल, नंदी महाजन आदि मौजूद रहे।
______________________________________
नन्द नन्दन गर्ग प्रांतीय महामंत्री बनाए गए 
आगरा, 14 सितम्बर। बरेली में हुई संस्कार भारती ब्रज प्रांत की प्रांतीय साधारण सभा में अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अनुपम भटनागर ने आगरा निवासी नन्द नन्दन गर्ग को संस्कार भारती का ब्रज प्रांत का प्रांतीय महामंत्री मनोनीत किया।
इस अवसर पर संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख और संस्कार भारती के पालक अधिकारी पदम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य किशन सहित संस्कार भारती के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
______________________________________
प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का टीयर्स से समझौता
आगरा, 14 सितम्बर। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्कों) के प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र (PMDR) का समझौता जिले की टीयर्स संस्था के साथ हुआ है।
प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र के अंतर्गत एक ही छत के नीचे दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण नि:शुल्क प्रदान किये जाएंगे। एम ओ यू एलिम्को के वरिष्ठ प्रबंधक हरीश कुमार एवं डी डी आर एस टीयर्स संस्थान की निदेशिका डॉ रीता अग्रवाल के द्वारा साइन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी शहर यमुनाधर चौहान एवं एस डी एम संदीप यादव व ज्ञान देवी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, एलिम्को के प्रतिनिधि ललित कुमार, डॉ राजेश दास और मुकेश जैन उपस्थित रहे।
______________________________________
माथुरवैश्य महासभा के स्थापना दिवस पर खेल
आगरा, 14 सितम्बर। अखिल भारतीय माथुरवैश्य महासभा के 138 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जयंती समारोह 27 सितंबर को महासभा भवन पर मनाया जाएगा।
इस अवसर पर 26 सितंबर को अपराह्न 3 बजे से 8 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए शतरंज प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रदीप गुप्ता से मोबाइल नंबर- 80771 87164 पर 22 सितम्बर तक संपर्क किया जा सकता है। 27 सितंबर को अपराह्न 11 बजे से रंगोली व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता होगी। म्यूजिकल चेयर पुरुष वर्ग, महिला वर्ग व 12 वर्ष तक के बच्चों के वर्ग में आयोजित की जाएगी।रंगोली एक ही वर्ग में होगी। जयंती के अवसर पर हवन, ध्वजारोहण व मंचीय कार्यक्रम होंगे। मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता (बनारस) होंगे।
______________________________________
चिकित्सक से सोने की चेन लूटने वाले दो बदमाशों के पैर पुलिस की गोली लगी
आगरा, 14 सितम्बर। थाना ताजगंज क्षेत्र में पांच दिन पहले होटल के बाहर दिल्ली के चिकित्सक से सोने की चेन लूटने वाले बदमाश और उसके साथी को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में पुलिस की गाेली लगी।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ और चाहत अलीगढ़ जिले के सासनी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। उनके विरुद्ध दो दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। 
गौरतलब है कि दिल्ली के थाना विकासपुरी स्थित शंकर गार्डन निवासी डा. अमित रुस्तगी ताजगंज स्थित होटल हावर्ड प्लाजा में ठहरे थे। वह नौ सितंबर की सुबह करीब सात बजे होटल के सामने ई-रिक्शा से उतरकर चालक को किराया देने के लिए जेब से पर्स निकाल रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि शनिवार आधी रात सूचना पर ताजगंज के गढ़ी चांदनी में पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी का प्रयास किया। बदमाश फायरिंग करके भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments