दयालबाग में 21 को सजेगा महाराजा अग्रसेन दरबार
आगरा, 14 सितम्बर। अग्रवंश सेवा ट्रस्ट द्वारा 21 सितंबर को दोपहर दो बजे से विभव वाटिका, दयालबाग स्थित द ग्रांड सेलिब्रेशन रिजॉर्ट में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। दयालबाग स्थित एक रेस्तरां में पदमचंद गर्ग एवं पुष्पा गर्ग को महाराजा अग्रसेन एवं महारानी माधवी के स्वरूप में चयनित कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक विकास बंसल ने बताया कि जयंती महोत्सव में महाराजा अग्रसेन का दरबार सजाया जाएगा जिसमें महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के स्वरूपों की 108 दीपकों से महाआरती की जाएगी। कार्यक्रम में 3 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए अलग-अलग आयु वर्ग में फैंसी ड्रेस, कलरिंग, डांस और ड्राइंग-कलरिंग की प्रतियोगिता होगी। महिलाओं के लिए थाल सज्जा, मेहंदी और अग्रवंश ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गरीब महिलाओं को गृहस्थाश्रम किट प्रदान की जाएगी। प्रमुखजनों को अग्रवंश गौरव, चिकित्सक रत्न, सेवा रत्न और नारी तू नारायणी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान दिनेश अग्रवाल, अजय बंसल, विदित सिंघल, अखिल बंसल, मनोज बंसल, सुनील सिंघल और अंकुर अग्रवाल मौजूद रहे।
_________________________
Post a Comment
0 Comments