पूर्व पार्षद को जेल, अवैध निर्माण सील किए जाने के विरोध पर कार्रवाई

आगरा, 03 सितम्बर। ताजमहल के नो कंस्ट्रक्शन जोन में अवैध निर्माण को सील किए जाने का विरोध कर रहे पूर्व पार्षद सुनील राठौर को जेल भेज दिया गया। पुलिस, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अवैध निर्माण को सील किया। 
खबरों के अनुसार, ताजगंज तांगा स्टैंड के पास करीब एक माह से टिन शेड लगाकर अवैध निर्माण चल रहा था। एएसआई ने इसे रुकवाने को थाना ताजगंज में विगत सात अगस्त को तहरीर दी थी और 13 अगस्त को एडीए को भी पत्र भेजा था। मंगलवार की दोपहर पुलिस, एएसआई और एडीए की संयुक्त टीम ताजगंज तांगा स्टैंड पहुंची। टीम जब सीलिंग की कार्रवाई कर रही थी, तभी अवैध निर्माण करा रहे पूर्व पार्षद सुनील राठौर वहां पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू किया तो पुलिस उन्हें पकड़कर ताजगंज थाना ले गई। इसके बाद अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।
थाना ताजगंज प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही ने मीडिया को बताया कि एएसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व पार्षद सुनील राठौर  को शांति भंग में पाबंद करते हुए जेल भेजा गया है।
सुनील राठौर के विरुद्ध एएसआई की तहरीर पर प्राचीन स्मारक, पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 (विधिमान्यकरण व संशोधन, 2010) की धारा 30बी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments