Agra news: खबरें आगरा की....
धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पांच महिलाओं सहित 11 गिरफ्तार
आगरा, 02 सितम्बर। शहर में धर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने एक महीने तक रेकी करने के बाद ईसाई धर्मसभा में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पांच महिलाओं सहित 11 को पकड़ा।
खबरों के मुताबिक, शाहगंज क्षेत्र में सिंधी और अनुसूचित जाति के लोगों को बुलाकर हर रविवार को ईसाई धर्मसभा का आयोजन कराया जा रहा था। भाजपा नेता सुनील कर्मचंदानी और घनश्याम हेमलानी ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से धर्मांतरण कराए जाने की शिकायत की थी। इसके बाद यह मामला पुलिस आयुक्त दीपक कुमार तक पहुंचा। उनके निर्देश पर शाहगंज पुलिस ने रेकी शुरू की। एक महीने तक चली रेकी के दौरान सादा कपड़ों में महिला सिपाहियों को शाहगंज में हर रविवार को आयोजित की जा रही धर्मसभा में भेजा गया। धर्मसभा में बाहर से भी लोग आते थे, धर्मसभा में सिंधी और अनुसूचित जाति के लोग शामिल होते थे, धर्मसभा में उनकी समस्याएं पूछी जातीं थी। इन समस्याओं को दूर करने का दावा करते हुए धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता था, जो लोग धर्मपरिवर्तन के लिए तैयार हो जाते थे उनकी हर संभव मदद करने का आश्वसान दिया जाता था।
इन लोगों से कहा जाता था कि टीका न लगवाएं, कलावा न पहनें, ईसाई धर्म में आने के लाभ भी बताए जाते थे। इसके बाद पुलिस ने पांच महिलाओं सहित 11 को पकड़ा।
________________________________________
कुबेरपुर में राजा जनक की गौशाला का शुभारंभआगरा, 02 सितम्बर। कमला नगर में आयोजित होने वाले जनकपुरी महोत्सव में राजा जनक की भूमिका निभा रहे राजेश अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी रानी सुनयना अंजू अग्रवाल का गौ माता के प्रति सेवा भाव शुरू से ही अनन्य रहा है। अग्रवन स्थित गौशाला में भी वह अपनी भूमिका निभाते रहे हैं। इसी क्रम में कुबेरपुर स्थित उनके फार्म हाउस आर आर ऑर्गेनिक एंड हर्बल गार्डन में नवनिर्मित गौशाला का शुभारंभ मंगलवार को रिबन खोलकर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने सत्संग सभा में कहा कि जीवन का पुण्य लाभ यही है कि इस जीवन से कुछ अच्छा हो जाए। हाथों में गीता हो, वाणी से भगवान का उच्चारण हो और गौ माता की सेवा हो तो समझो कि जीवन सार्थक हुआ। कवयित्री संगीता अग्रवाल ने स्वामी ज्ञानानंद को स्वरचित भजन संग्रह 'मन के मनके' भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गौ सेवक रामनिवास गुप्ता ने भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान स्वामी गुरु कृपानंद, अनुराग अग्रवाल, पलक अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, मलाइका अग्रवाल, अविक, कृषिव, सिया, विनीता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, ममता मित्तल, रीता जिंदल, अमित बंसल, शरद अग्रवाल, नताशा अग्रवाल और अमित अग्रवाल मौजूद रहे।
________________________________________
45 छात्राएं छात्रवृत्ति के चेक से सम्मानित
आगरा, 02 सितम्बर। सी.एफ. एन्ड्रूज स्कूल के डाॅ. राम कन्वेन्शन सेन्टर, वातानुकूलित आडीटोरियम में अप्सा गर्ल चाइल्ड स्कोलरशिप-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पदमश्री डाॅ. आर.एस. पारीक ने किया। ऐसोसियशन ऑफ प्रोग्रसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) द्वारा 45 चयनित छात्राओं को छात्रवृत्ति के चेक से सम्मानित किया गया।
सचिव डॉ गिरधर शर्मा ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में पच्चीस लाख चवालीस हजार की छात्रवृत्ति निर्धन एवं मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु अप्सा द्वारा प्रदान की जा चुकी है। इस वर्ष 45 चयनित प्रत्येक छात्राओं को 8000/- रूपये चैक प्रदान किये गए और अगले 3 वर्षों में कुल 24000/- रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी, जो इन मेधावी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सार्थक सिद्ध होगा। अप्सा अध्यक्ष डाॅ सुशील गुप्ता ने प्रयास को सार्थक बताया।
________________________________________
सांसद चाहर लगाएंगे द्विदिवसीय जन चौपाल
आगरा, 02 सितम्बर। फतेहपुरसीकरी के सांसद और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर एक बार फिर जन-चौपाल लगाने जा रहे हैं। यह दो दिवसीय जन-चौपाल 15 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 16 सितम्बर शाम पांच बजे तक तहसील बाह के प्रांगण में आयोजित होगी। चाहर पूरे 30 घंटे तहसील प्रांगण में उपस्थित रहकर जनसमस्यायें सुनेंगे।
जन-चौपाल में केन्द्रीय और राज्य के जिला एवं तहसील स्तरीय विभिन्न विभागों के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सभी महत्वपूर्ण विभागों के विभागीय कैंप लगाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याण की योजनाओं का प्रचार व पात्रों को योजनाओं का लाभ एवं विभिन्न विभागों से सम्बंधित जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
________________________________________
सुनील बंसल और सुधांशु त्रिवेदी को जनकपुरी में
आमंत्रण
आगरा, 02 सितम्बर। जनकपुरी में श्रीराम-जानकी विवाहोत्सव में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी को आमंत्रित किया गया। सोमवार को आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने नई दिल्ली में दोनों नेताओं को यह आमंत्रण सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जनकपुरी आयोजन समिति के संरक्षक एवं राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने किया। इस दौरान राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, उप मंत्री वंश अग्रवाल, उमेश कंसल और सुनील सिंघल शामिल रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments