बोले राम सकोप तब, भय बिनु होय न प्रीति...., अंगद-रावण संवाद ने दर्शकों का दिल जीता

आगरा, 28 सितम्बर। रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में रविवार को रामेश्वरम पूजन, सेतु बांधने वाली लीलाओं का मंचन किया गया। रामेश्वरम् पूजन और अंगद रावण संवाद की लीलाओं को दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। 
रामलीला के मुख्य मंच के दोनों ओर लगी एलईडी स्क्रीन पर दर्शकों ने मंचन को बहुत एकाग्रचित्त होकर देखा। वहीं मंच पर भी लीलओं के प्रभावशाली दृश्य प्रस्तुत किये गये। सीताजी का पता लगा कर हनुमान जी राम दल में पहुंचे तो खुशी की लहर दौड़ गई। श्रीराम ने अपनी सेना को लंका पहुंचने का आदेश दिया। उसके लिए समुद्र में पुल बनाया जाना था। प्रभु श्री राम, समस्त बंदर-भालू की सेना के साथ समुद्र के किनारे आते हैं और समुद्र देव से उस पर जाने के लिए रास्ता देने के लिए विनय करते हैं। जब तीन दिन बीत जाते हैं और समुद्र देव रास्ता नहीं देते हैं। तब श्री राम क्रोधित होकर एक ही बार में समुद्र को सोख लेने के लिए धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते हैं। तभी मंच से यह दोहा गूंज उठता है-
विनय ना मानत जलध जड़, गए तीन दिन बीति। 
बोले राम सकोप तब, भय बिनु होय ना प्रीति।
श्री राम के क्रोध को देखकर समुद्र देव प्रकट होते हैं और लंका पहुंचने के लिए समुद्र में जगह प्रदान कर देते हैं। श्रीराम की सेना में नल और नील नाम के दो बंदर थे,  जो किसी पत्थर को छूते थे, तो वह पानी में तैरने लगते थे।  दोनों बंदरों के सहयोग से पुल का निर्माण हो गया। पुल के उस पार जाने के बाद प्रभु श्री राम ने दूत के रूप में अंगद को रावण से बात करने के लिए भेजा। बहुत समझाने के बाद भी रावण अंगद की बात को नहीं मानता है, तब अंगद गुस्सा होकर उस दरबार में अपना पैर जमा देते हैं और चुनौती देते हैं कि रावण के दरबार में जितने बलशाली योद्धा है, वे एक-एक करके आएं और उसके पैर को हिला कर दिखा दें। कोई योद्धा पैर को हिला भी नहीं सका। उसके बाद जब रावण स्वयं पैर हिलाने आया तो अंगद ने कह दिया कि मैरे पैर पकड़ने के बजाए भगवान श्रीराम के चरण पकड़ लोगे तो तुम्हारा उद्धार हो जाएगा।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आरती आगरा व्यापार मंडल, लुहार गली व्यापार समिति, खाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी, अखिल भारती विद्यार्थी परिषद, रुद्राक्ष फाउंडेशन, श्रीनाथजी परिवार शमशाबाद, रिवाज फाउंडेशन एवं रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कुमुद ग्रोवर ने की।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ताराचंद, विजय प्रकाश गोयल, भगवानदास बंसल, टी.एन. अग्रवाल, मुकेश जौहरी, संजय तिवारी, विष्णु दयाल बंसल, आनंद मंगल, प्रवीन स्वरूप, अंजुल बंसल, महेश चंद, संजय अग्रवाल, रामांशु शर्मा, राम आशीष शर्मा, राम राहुल शर्मा, ऋतिक जौहरी, मोहित गोयल, प्रकाशचंद, मनोज अग्रवाल, हृदयेश गोस्वामी, शैलेश अग्रवाल बॉबी, अजय और राहुल गौतम सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
मैदान में होगी युद्ध की लीला
महामंत्री राजीव अग्रवाल के अनुसार 29 सितंबर से मैदान की लीला का शुभारंभ हो जाएगा। सोमवार को लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया जाएगा। 
सुंदरकांड का पाठ
सोमवार को श्रीराम हनुमान मंदिर पर लाला चंद्रभान साबुन वालों के तत्वावधान में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ शाम चार बजे से किया जाएगा। मंदिर पर फूल बंगला भी सजाया जाएगा। 
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments