जनक सुता जग जननी जानकी || रामलीला में मनाया गया सीताजी का जन्मोत्सव

आगरा, 13 सितम्बर। रामलीला मैदान शनिवार को मिथिला नगरी बना हुआ था। जगत जननी जानकी के जन्म की खुशियां मनाई जा रहीं थीं।
राजा जनक बने राजेश अग्रवाल तथा रानी सुनयना बनी अंजू अग्रवाल द्वारा हल चलाया जाता है। खेत में हल घड़े से टकराता है और पृथ्वी पर जानकी जी का अवतरण होता है। जानकी के जन्म लेते ही राजा जनक व महारानी सुनयना उत्साहित हो उठते हैं। मिथिला नगर में चारों ओर बधाई गान गाये जाने लगे। जनकपुरी महोत्सव समिति कमलानगर से आईं महिलाओं ने भी जमकर बधाइयां गाई और भाव विभोर होकर नृत्य किया। उपस्थितजनों में उपहार बांटे गए। खिलौने, मिठाई, फल, मेवा, चॉकलेट व टॉफियों का वितरण पूरे पण्डाल में किया गया। 
इसके पूर्व  मुनि विश्वामित्र का अपने यज्ञ की रक्षा के लिए राम और लक्ष्मण को महाराज दशरथ से मांगने की लीला हुई और महाराज दशरथ द्वारा राम और लक्ष्मण को मुनि विश्वामित्र को सौंपा गया। उसके बाद राम के द्वारा राक्षसी ताड़का का वध किया। 
अपनी ही पौत्री के पिता बने राजेश अग्रवाल 
कमलानगर निवासी राजेश अग्रवाल के घर में छोटी पुत्रवधू मलाइका ने डेढ़ माह पहले ही पुत्री को जन्म दिया है। उत्साहित परिवार ने उसका नाम भी सिया रखा है। इस पौत्री को ही आज की लीला में सीता का स्वरूप दिया गया। जनक परिवार के साथ उनके परिवारीजन पलक, अनुराज, पर्व, मलाइका, विनीता, ममता, रीता, संगीता, विनोद, संजीव, ऋषि, वीरेंदर, अविक उपस्थित थे। जनकपुरी से अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये भी रहे उपस्थित 
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष तारा चन्द, भगवान दास बंसल, विष्णु दयाल बंसल, टी.एन. अग्रवाल, विजय गोयल, मनोज अग्रवाल, प्रवीन गर्ग, संजय तिवारी, विनोद जौहरी, मुकेश अग्रवाल, प्रवीन स्वरूप, महेश अग्रवाल, आनन्द मंगल, अंजुल बंसल, दीपक ढल, शैलेन्द्र अग्रवाल, शालू, आयुष अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, रामांशु शर्मा, मनीष शर्मा, मोहित, प्रसून, लखन, राहुल आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अहिल्या उद्धार एवं पुष्प वाटिका लीला 
रामलीला में रविवार को अहिल्या उद्धार एवं पुष्प वाटिका लीला का मंचन किया जाएगा। इससे पहले सायं पांच बजे से चन्नोमल की बारहदरी रावतपाड़ा से झांकियां नगर परिभ्रमण करते हुए श्रीरामलीला मैदान पहुंचेंगी। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments